Trending Quiz : वो कौन सी नदी है, जो दुनिया के 11 देशों का सफर करती है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2420574

Trending Quiz : वो कौन सी नदी है, जो दुनिया के 11 देशों का सफर करती है?

Trending Quiz : जीके में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है.

 

Which is the river which travels through 11 countries of the world

General Knowledge Trending Quiz : पढ़ाई की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों लेकिन हां आप उसका अंदाजा न लगा पाएं ऐसा हो सकता है. अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए हमारे इन सवालों को पढ़ने और समझने के लिए.

सवाल 1 - भारत में कौन सी नदी धरती के नीचे बहती है?
जवाब 1 - सरस्वती नदी जमीन के नीचे बहती है.

सवाल 2 - कौन सी नदी उल्टी बहती है?
जवाब 2 - नर्मदा नदी उल्टी बहती है. देश की अधिकतर नदियां वेस्ट टू ईस्ट बहती हैं जबकि नर्मदा नदी पूर्व से पश्चिम की तरफ बहती है और अरब सागर में गिरती है.

सवाल 3 - भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल कौन सी है?
जवाब 3 - भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल का नाम है अग्नि-5.

सवाल 4 - वह कौन है, जिसकी 4 टांगे होती है पर वह चल नहीं सकता?
जवाब 4 - टेबल और कुर्सी वो चीज हैं, जिसकी 4 टांगे हैं पर वे चल नहीं सकते.

सवाल 5 - ऐसी कौन सी चीज है, जो पैदा समुद्र में होती है लेकिन रहती घर में है?
जवाब 5 - दरअसल, नमक वो एकमात्र ऐसी चीज है, जो पैदा समुद्र में होता है लेकिन रहता घर में है.

सवाल 6 - वो कौन सा जीव है, जो पानी में रहने के बावजूद कभी पानी नहीं पीता?
जवाब 6 - बता दें कि वो जीव और कोई नहीं बल्कि मेंढक (Frog) है, जो पानी में रहने के बावजूद कभी पानी नहीं पीता है. 

सवाल 7 -  वो कौन सी नदी है, जो दुनिया के 11 देशों का सफर करती है?
जवाब 7 -  दरअसल, 'नील नदी' ही वो नदी है, जो दुनिया के 11 देशों का सफर करती है. जानकारी के अनुसार, इस नदी की लंबाई 6690 किलो मीटर है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news