राजस्थान में सरकार नहीं, किस्सा कुर्सी की फिल्म, रूमाल झपट्टा का खेल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan968772

राजस्थान में सरकार नहीं, किस्सा कुर्सी की फिल्म, रूमाल झपट्टा का खेल

राजस्थान में जन आशीर्वाद यात्रा पर निकले केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव (Union Minister Bhupendra Yadav) ने राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला. 

जन आशीर्वाद यात्रा पर निकले केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने किया राज्य सरकार पर हमला.

Jaipur : राजस्थान में जन आशीर्वाद यात्रा पर निकले केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव (Union Minister Bhupendra Yadav) ने राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला. यादव ने कहा कि राजस्थान में सरकार नहीं, किस्सा कुर्सी की फिल्म, रूमाल झपट्टा का खेल चल रहा है. वहीं राज्य सरकार पर कोरोना (Coronavirus) से लड़ाई में फेल होने तथा कांग्रेस पर परिवारवाद, वंशवाद पनपाने का आरोप लगाए.

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh Yadav) गुरुवार को भिवाड़ी से जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की. इस दौरान उन्होंने भिवाड़ी, बानसूर सहित कई जगह लोगों से संवाद करते हुए राजस्थान में कांग्रेस सरकार के हालत को लेकर कटाक्ष किया. यादव ने कहा कि दिल्ली में लोग कहते हैं, राजस्थान में सरकार नहीं चलती, किस्सा कुर्सी का फिल्म चलती है. सुबह पायलट साहब की कुर्सी, शाम को गहलोत साहब की, दोनों के बीच रेफरी डोटासरा साहब. इनके बीच खेल भी चल रहा है वो भी रूमाल झपट्टे का. उन्होंने विधायकों की नाराजगी पर कहा कि पता नहीं दिल्ली से कौन कौन आते हैं, कौन विधायक कहां कहां जा रहा है पता नहीं, कौन विधायक सुबह कहां जाता है कौन विधायक शाम को कहां जाता है, गहलोत जी की पुलिस इतना ही काम करती है. 

यह भी पढ़ें : Delhi से नहीं, अब 8 सिविल लाइन से निकलेगा मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल का फॉर्मूला! अगस्त में है संभावना

राज्य सरकार पर कुशासन का आरोप
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि  राज्य में बिजली का बुरा हाल, पानी का बुरा हाल,राज्य में निवेश का बुरा हाल. कोरोना काल में जो दवाइयां केंद्र सरकार ने भेजी, वो राजस्थान सरकार ने बर्बाद की, ऑक्सीजन के सिलेंडर भेजे वह सही ढंग से नहीं लगे. कोरोना की लड़ाई में राजस्थान सरकार बुरी तरह विफल रही. यादव ने कहा कि राजस्थान के सीएम रोज नया बयान देते हैँ, लेकिन अपने नेताओं को नहीं समझाते हैं. आज जनता पूरी तरह समझ गई कि राजस्थान में लोग सरकार को बदलने का मन बना चुके हैं. राजस्थान की जनता आज पूरी तरह से समझ गई कौन सी पार्टी उनका भला कर सकती है. 

कांग्रेस ने लोकतंत्र को बंधक बना दिया
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस को लेकर बताना चाहता हूं कि जिन मूल्यों को लेकर महात्मा गांधी के नेतृत्व में  कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई लड़ी, वाे खत्म हो गए. गांधी जी ने कहा था आजादी के बाद कांग्रेस को समाप्त  किया जाना चाहिए, लेकिन कांग्रेस को समाप्त नहीं किया गया. हमने देखा देश के लोकतंत्र को कांग्रेस ने वंशवादी परम्परावादी एक परिवार में बंधक बनाकर रख दिया था, हिंदुस्तान में ऐसा लोकतंत्र नहीं चाहिए था . एक ऐसा लोकतंत्र चाहिए था जिसमें सर्व समाज के मंत्री चाहिए. कांग्रेस औरभाजपा की बुनियादी राजनीति में यही अंतर है. 

राहुल गांधी महान वैज्ञानिक
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी अंतरराष्ट्रीय महान वैज्ञानिक है, दस तक गिनती गिनते ही कर्जा माफ कर देते हैं. न कर्जा माफ हुआ न हीं बिजली की वीसीआर भरी नहीं जा रही. कांग्रेस के वादों के से नौजवान बेरोजगार रहे गए हैं और कुछ तो कुंवारे भी रह गए हैं.

यह भी पढ़ें : Police तक पहुंची पूर्व राजपरिवार की कलह, Congress MLA के बेटे ने दी पिता के खिलाफ शिकायत

Trending news