Rajasthan VDO Exam: ग्राम विकास अधिकारी प्रारंभिक भर्ती परीक्षा 2021 (VDO recruitment Exam 2021) का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई गई.
Trending Photos
Rajasthan VDO Exam: ग्राम विकास अधिकारी प्रारंभिक भर्ती परीक्षा 2021 (VDO recruitment Exam 2021) का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई गई. 3 हजार 896 पदों पर आयोजित इस भर्ती में करीब 14 लाख 92 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी पंजीकृत थे. प्रारंभिक परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होने के चलते भर्ती में करीब 75 फीसदी से ज्यादा उपस्थिति दर्ज की गई. वहीं मैथ और कम्प्यूटर के हिस्सों को छोड़ दिया जाए तो परीक्षा परीक्षार्थियों के लिए आसान रही. हालांकि पहले चरण की परीक्षा थोड़ी कठिन होने के चलते नॉर्मलाइजेशन की मांग भी अभी से उठने लगी है.
परीक्षा के चारों चरणों का आयोजन होने के बाद राजस्थान के सुप्रसिद्ध व्याख्याता, लक्ष्य राजस्थान के लेखक और एक्सपर्ट महावीर जैन से ज़ी मीडिया संवाददाता ललित वर्मा ने खास बातचीत की. महावीर जैन ने बताया कि "परीक्षा के स्तर काफी अच्छा रहा है और सिलेबस के अंदर से ही प्रश्न पूछे गए हैं. नेगेटिव मार्किंग नहीं होने के चलते परीक्षार्थियों ने सभी प्रश्नों के उत्तर दिए हैं. ऐसे में चारों पेपर की अगर स्तर की बात की जाए तो प्रारंभिक परीक्षा की कटऑफ करीब 70 से ज्यादा रहने की संभावना है."
यह भी पढ़ें: REET Exam 2021 में फर्जीवाड़े पर हुई सियासत, नए साल में होंगी नियुक्तियां