माकन से चर्चा के पहले और बाद में पदाधिकारियों ने सत्ता और संगठन में बेहतर तालमेल की बात कही. पदाधिकारियों ने पार्टी में गुटबाजी नहीं होने तथा पूरी पार्टी के एकजुट होने की बात भी कही.
Trending Photos
Jaipur : कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) ने अपने दौरे के तीसरे दिन कांग्रेस प्रदेश प्रभारियों और पार्टी के अग्रिम संगठनों से चर्चा की. माकन से चर्चा के पहले और बाद में पदाधिकारियों ने सत्ता और संगठन में बेहतर तालमेल की बात कही. पदाधिकारियों ने पार्टी में गुटबाजी नहीं होने तथा पूरी पार्टी के एकजुट होने की बात भी कही.
यह भी पढ़ें : Rajasthan में अच्छी बारिश से कम हुआ वायु प्रदूषण, स्वच्छ हुई प्रदेश की आबोहवा
पीसीसी में अजय माकन को फीड बैक देकर निकले पायलट समर्थक विधायक और पीसीसी महासचिव वेदप्रकाश सोलंकी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में सब कार्यकर्ता एक है. आम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तय किया कि भारतीय जनता पार्टी, आरएसएस,महंगाई के खिलाफ जिला और ब्लॉक स्तर पर कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे. हम सब डोटासरा (Govind Singh Dotasra) के साथ हैं आरएसएस ने उनको बदनाम करने की कोशिश की हम सब कार्यकर्ताओं ने उनमें आस्था व्यक्त की है. हमने तय किया है कि जब भी वो आह्वान करेंगे सब कार्यकर्ता मिलकर आरएसएस (RSS) के खिलाफ लड़ेंगे. सोलंकी ने कहा कि उनके क्षेत्र में विकास के काम हो रहे हैं. गुटबाजी पर सोलंकी ने कहा कि पीसीसी दफ्तर में हम सब एक हैं.
माकन की रायशुमारी से पहले मतभेद को लेकर पूछे गए सवाल पर वेदप्रकाश सोलंकी (Ved Prakash Solanki) ने कहा कि जरुरत पड़ी तो छक्का भी मारा जाएगा, अभी कम रन की है जरुरत इसलिए आराम से इंतजार कर रहे हैं. हमारी बात सुनी जा रही है, तभी तो हारे हुए प्रत्याशियों को बुलाया गया है, कल रात मुख्यमंत्री निवास पर हुए डिनर में नहीं आने पर बोले वेद प्रकाश सोलंकी की कल चाकसू विधानसभा क्षेत्र में जरूरी कार्यक्रम था. रायशुमारी के परिणाम के बारे में पूछने पर सोलंकी बोले- ‘मंथन तो हुआ है, अब इससे अमृत निकलता है या हलाहल, निकलने दो फिर देखते हैं.
दूसरी ओर पूर्व मंत्री और प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने भी गुटबाजी से इनकार करते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक दल है, विधायक दल में सभी सदस्य हैं. मुख्यमंत्री विधायक दल के नेता हैं. विधायकों के मंत्रियों की शिकायत पर चौधरी ने कहा कि किस विधायक ने किस मंत्री के बारे में कहा यह निजी बात है. हारे हुए प्रत्याशियों को रायशुमारी में शामिल करने के सवाल पर चौधरी बोले माकन यही तो कोशिश कर रहे हैं कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बात सुनी जाए. पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है तो सबकी बात सुनी जारी चाहिए। कोई एक वोट से हार जाए तो क्या वह नेता नहीं है.
इनके अलावा पूर्व मंत्री उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर, विधायक रीटा सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारियों ने भी फीड बैक को लेकर अपनी बात कही. इन सबका कहना था कि सत्ता और संगठन में बेहतर तालमेल है. वर्ष 2023 के चुनाव में कांग्रेस को पुन: सत्ता में लाने के लिए कांग्रेस को निचले स्तर तक मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : फीडबैक मंथन के बाद CM आवास पर Dinner का आयोजन, Congress विधायकों को दिए गए ये निर्देश