आरोपी मुकेश यादव को पहले भी वाहन चोरी के कई मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है.
Trending Photos
Jaipur: जयपुर पुलिस आयुक्तालय पश्चिम की बगरू थाना पुलिस ने शनिवार को एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर वाहन चोरी की कई वारदातों का खुलासा करने में सफलता हासिल की हैं. बगरू थाना पुलिस ने एक शातिर और आदतन वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी की गई 3 मोटर साइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है. डीसीपी जयपुर वेस्ट ऋचा तोमर ने बताया कि 07 जून को लोकेश सैनी निवासी रैगरो का मोहल्ला बगरू ने डाकबेल पुलिया के पास एक होटल के बाहर से अपनी बाइक चोरी होने का मामला बगरू थाने में दर्ज करवाया गया था. वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरी हुए वाहन बरामद करने के लिए बगरू थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल तारा चन्द, कांस्टेबल नानगराम, रामेश्वर, जगन्नाथ की टीम गठित कर बगरू क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदातों में संलिप्त संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखी गई, जिसके बाद गठित टीम ने वाहन चोरी की वारदातों में शामिल पूर्व में अभियुक्त मुकेश यादव उर्फ बोदू (30) पुत्र शिवनारायण निवासी ग्राम सुल्तानियों की ढाणी, रामसिंहपुरा नयाबास, बेगस के कब्जे से चोरी गई मोटर साईकिल बरामद की गई. जिसके बाद आरोपी को पूछताछ व जांच के बाद वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया.
आरोपी ने पुलिस से पूछताछ में वाहन चोरी की कई अन्य वारदातें करना स्वीकार किया हैं. आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई 2 अन्य बाइक भी बरामद की गई हैं, आरोपी से बरामद की गई 3 बाइक बगरू, दूदू व भांकरोटा थाना इलाके से चोरी की गई थी. आरोपी के खिलाफ पूर्व में वाहन चोरी के करीब दर्जनों मामले दर्ज हैं. आरोपी मुकेश यादव को पहले भी वाहन चोरी के कई मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है.
Reporter - Amit Yadav
यह भी पढ़ें-बारां को 5 नई एम्बुलेंस की सौगात, ग्रामीण क्षेत्र को मिलेगी राहत
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें