राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी बारिश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1174773

राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी बारिश

 राजस्थान के कई जिलों में दोपहर होते ही मौसम का मिजाज बदला है. जयपुर, अलवर, दौसा और करौली में मौसम ने करवट ली है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: राजस्थान के कई जिलों में दोपहर होते ही मौसम का मिजाज बदला है. जयपुर, अलवर, दौसा और करौली में मौसम ने करवट ली है. मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी दी है. इस दौरान करीब 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है.  

यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा में तनाव के बाद बंद की गई इंटरनेट सेवा, आरोपियों तक पहुंची पुलिस

इसके अलावा बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. इस दौरान कई जिलों में धूल भरी हवाएं भी चल सकती है. तापमान में हल्की गिरावट की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है. पिछले एक दो दिनों से प्रदेशवासियों को हीटवेव से राहत मिली है. तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जानकारी के अनुसार 6 मई के बाद राजस्थान में एक बार फिर मौसम शुष्क बनेगा और तापमान में हल्की बढ़ोतरी भी होगी. एक बार फिर भीषण गर्मी और उमस लोगों को सताती हुई नजर आएगी.

वहीं, कल शाम गंगानगर, हनुमानगढ़ बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, पिलानी, सीकर, धौलपुर, भरतपुर और फलौदी में तेज धूलभरी आंधी चली थी. जिसके बाद इन जिलों में तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. वहीं, प्रदेश में बीती रात मिला जुला तापमान देखने को मिला. किसी जिले में हल्की बढ़त तो किसी जिले में हल्की गिरावट देखने को मिली. अजमेर में रात का तापमान 26.6 डिग्री रहा तो वहीं भीलवाड़ा में 24.3 डिग्री रहा.

Trending news