उत्तर पश्चिम रेलवे की महिला पहलवानों ने फहराया परचम, प्रतियोगिता में जीते चार स्वर्ण और एक कांस्य पदक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1027821

उत्तर पश्चिम रेलवे की महिला पहलवानों ने फहराया परचम, प्रतियोगिता में जीते चार स्वर्ण और एक कांस्य पदक

उत्तर प्रदेश के नंदिनी नगर गोंडा में 11 नवंबर से 13 नवंबर तक कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हुई. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता (National Wrestling Tournament) में उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) की महिला पहलवानों ने परचम फहराया. उत्तर प्रदेश के नंदिनी नगर गोंडा में 11 नवंबर से 13 नवंबर तक कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हुई. 

सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तर पश्चिम रेलवे की महिला पहलवानों (Female wrestlers) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण व एक कांस्य पदक जीतकर परचम फहराया. उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार नंदिनी नगर गोंडा में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तर पश्चिम रेलवे की महिला पहलवानों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कुल 5 पदक (Medal) प्राप्त कर विजय परचम फहराया. 

यह भी पढ़ें- दुबई एक्सपो भर रहा निवेश में रंग, 1500 करोड़ से अधिक के एमओयू-एलओआई पर हुए हस्ताक्षर

महिला वर्ग में पदक
-उत्तर पश्चिम रेलवे की सरिता-59 किलोग्राम ने स्वर्ण पदक जीता
-निशा-65 किलोग्राम ने स्वर्ण पदक जीता
-रितु-68 किलोग्राम ने स्वर्ण पदक जीता
-पिंकी-72 किलोग्राम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया
-इसके अतिरिक्त किरण-76 किलोग्राम ने कांस्य पदक प्राप्त किया

यह भी पढ़ें- Corona नियंत्रण के साथ स्वास्थ्य ढांचे में सुधार कर राजस्थान को मेडिकल हब बनाने का प्रयास: डॉ रघु शर्मा 

पुरुष वर्ग में भी उत्तर पश्चिम रेलवे के पहलवानों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा
-पुरुष वर्ग में सज्जन-76 किलोग्राम नै ग्रीको रोमन में स्वर्ण पदक जीता
-सुनील कुमार-87 किलोग्राम ने स्वर्ण पदक जीता
-कुलदीप-72 किलोग्राम ने कांस्य पदक जीत कर गौरवान्वित किया

यह भी पढ़ें- लड़की के चक्कर में दोस्ती भूल बैठे युवक ने दोस्त को मारी गोली, हुआ गिरफ्तार

सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले महिला और पुरुष पहलवान में 7 बीकानेर मंडल (Bikaner Division) में कार्यरत हैं. इनमें सरिता, टीटीई-श्रीगंगानगर, रितु मलिक, टीटीई-हिसार, पिंकी, हैड टीसी-भिवानी, निशा, टिकट परीक्षक-भिवानी, किरण, टीटीई-सादुलपुर, सज्जन, टीटीई-बीकानेर व कुलदीप, टीटीई-बीकानेर में पदस्थ हैं. इसके अतिरिक्त सुनील अजमेर मंडल (Ajmer Division) में कार्यरत हैं एवं अन्य सभी उत्तर पश्चिम रेलवे के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन में कोच मनोज कुमार, नरेश कुमार, सुरेंद्र कुमार एवं पूजा का अनुकरणीय योगदान रहा. 

उत्तर पश्चिम रेलवे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहता है. उनकी खेल संबंधित सभी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उनको यथासंभव सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास करता है ताकि उनके उच्च स्तरीय प्रदर्शन से देश एवं रेलवे (Railway) गौरवान्वित हो.

Trending news