नव वर्ष पर 1 हजार 3 सौ किलो के फूलों से सजा बाबा रामदेव का दरबार, भक्तों ने दर्शन कर मांगी खुशहाली की कामना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1510650

नव वर्ष पर 1 हजार 3 सौ किलो के फूलों से सजा बाबा रामदेव का दरबार, भक्तों ने दर्शन कर मांगी खुशहाली की कामना

Pokhran,Jaisalmaer News: नववर्ष मनाने के लिए हजारों श्रद्धालु  रामदेवरा पहुंचे. और बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन कर की खुशहाली की कामना की.

नव वर्ष पर 1 हजार 3 सौ किलो के फूलों से सजा बाबा रामदेव का दरबार, भक्तों ने दर्शन कर मांगी खुशहाली की कामना

Pokhran,Jaisalmaer News: नववर्ष के अवसर करोड़ों श्रद्धालुओं के आराध्यदेव बाबा रामदेव जी की समाधि पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा और हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर नववर्ष का स्वागत किया. नववर्ष के अवसर पर देर रात ही राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु रामदेवरा पहुंचे और बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन किये. इस अवसर पर मंदिर परिसर के बाहर लंबी लंबी कतारें लगी रही.

पुलिस का किया गया जाब्ता तैनात

नववर्ष के अवसर पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस के जरिए पूरे कस्बे में जाब्ता तैनात किया गया था.  थानाधिकारी दलपतसिंह चौधरी के नेतृत्व में मंदिर परिसर, वीआईपी रोड़, पोकरण रोड़, मुख्य बाजार और नाचना रोड़ सहित अन्य जगहों पर पुलिस जाब्ता तैनात था. जिसके कारण शान्ति के बीच नए साल का स्वागत किया गया. 

फूलों से सजा दरबार

हर नववर्ष की तरह इस वर्ष की तरह  भी बाबा रामदेव के समाधि स्थल को पुष्कर से आए जीवन लाल और उनके साथ आये एक दर्जन से अधिक कारीगरों ने 24 घंटे की अथक मेहनत के पश्चात बाबा रामदेव समाधि स्थल को 1हजार 3 सौ किलो के विविध प्रकार के फूलों से बाबा का दरबार को सजाया. समाधि स्थल मुख्य द्वार व आसपास के अन्य परिसर को 1 हजार 3 सौ किलो के विविध प्रकार के फूलों से समाधि स्थल को कारीगरों द्वारा सजाया गया है. फूलों का श्रृंगार होने के पश्चात बाबा का समाधि स्थल श्रद्धालुओं के लिए काफी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. भीनी भीनी खुशबू यहां आने वाले श्रद्धालुओं का मन मौहने ने के साथ ही उनका सुखद अहसास करवा रही है.

खबरें और भी हैं...

नए साल में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और कार में हुई जोरदार भिड़ंत, कार के परखच्चे उड़े, 5 लोगों की मौत

हनुमान जी ने भगवान सूर्यदेव को बनाया था गुरु, करने पड़े थे जतन, तब बने 'नौ निधियों' के दाता

Trending news