जालोर के भीनमाल से मीठी बेरी तक 68 किलोमीटर तक सड़क के लिए हाल ही में 52 करोड़ की स्वीकृति हुई थी. ऐसे में निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा पूर्णता घटिया सामग्री इस्तेमाल करने को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया.
Trending Photos
Jalore: जालोर के भीनमाल में मीठी बेरी में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. भीनमाल से मीठी बेरी तक 68 किलोमीटर तक सड़क के लिए हाल ही में 52 करोड़ की स्वीकृति हुई थी. ऐसे में निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा पूर्णता घटिया सामग्री इस्तेमाल करने को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री व सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में बताया कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, जिसमें मापदंडों को छोड़कर गुणवंताहीन सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. दोनों तरफ सड़क बनाने के लिए 50 फीट की सफाई, झाड़ी कटिंग की जानी आवश्यक थी, वह नहीं की गई. वहीं सड़क के दोनों तरफ प्रस्तावित सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के दोनों ओर से खुदाई कर क्रेशर गति से भरा जाना था, जबकि बाड़ू पत्थर की कंक्रीट डालकर स्तर हीन गुणवत्ता सड़क रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जो जल्द ही जर्जर होने की संभावना है.
इस दौरान एडवोकेट श्रवण ढाका ने बताया कि प्रशासन को 2 दिन का समय दिया गया है, अगर 2 दिन के अंदर निर्माण कार्य में सुधार नहीं हुआ, तो ग्रामीणों द्वारा मौके पर पहुंचकर कार्य रूकवाया जाएगा. जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. इस दौरान मानाराम पालरिया जोगाऊ, ओमप्रकाश तेतरवाल, राजुराम मांजू, किशनाराम जाणी वाड पंच, ओमप्रकाश ढाका, घेवर बिश्नोई, अर्जुन पुरोहित, जैसा राम देवासी, नरिगाराम मेघवाल, दिनेश पुरोहित, फुलाराम पुरोहित, सांवलाराम पुरोहित, धौलाराम गौदार, हरदान जाणी, गोपी किशन पालडिया, लादूराम सारण समेत भीनमाल, भागलभीम, निंबावास, नोहरा ,पुनासा ,दांतीवास, फागोतरा, सारीयाणा, जोगाऊ, थोबाऊ के ग्रामीणों मौजूद रहें.
Reporter - Dungar Singh
जालोर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
राजस्थान में घूम रहे नरपिशाच, 80 साल की बुजुर्ग के साथ हुई दरिंदगी सुनकर कांप जाएगी रूह
Aaj Ka Rashifal : मीन-मकर आज बरतें सावधानी, कर्क गुस्से पर रखें काबू वरना मुसीबत होगी