कैंप में मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. पीएल भालोठिया और ऑर्थो विशेषज्ञ डॉ. नरेन्द्र तेतरवाल ने सेवाएं दी और ओपीडी में दिखाने आए 637 को परामर्श और दवाएं दी गई
Trending Photos
Pilani: झुंझुनूं में इनदिनों राज्य सरकार के निर्देश पर चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है. झुंझुनूं के बाद अब चिड़ावा में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ चिड़ावा पंचायत समिति प्रधान इंदिरा डूडी और सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने किया.
यह भी पढ़ें- पिलानी में पानी की मांग को लेकर प्रदर्शन, अधिकारियों को जमकर सुनाई खरी-खोटी
इस मौके पर चिड़ावा डीएसपी सुरेश शर्मा और बीसीएमओ डॉ. संतकुमार जांगिड़, बीडीओ रणसिंह समेत सामाजिक कार्यकर्ता सेहीराम डूडी भी मौजूद थे. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता मेहर कटारिया, राधेश्याम सुखाड़िया और रजनीकांत मिश्रा समेत अन्य सेवाभावी कार्यकर्ता कैंप में सेवा करते नजर आए.
सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि कैंप में मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. पीएल भालोठिया और ऑर्थो विशेषज्ञ डॉ. नरेन्द्र तेतरवाल ने सेवाएं दी. ओपीडी में दिखाने आए 637 को परामर्श और दवाएं दी गई और 336 सुगर और बीपी के मरीजो की स्क्रीनिंग की गई और समस्त मरीजों को कैंप में निःशुल्क दवा वितरण किया गया. 90 व्यक्तियों को कोविड टीकाकारण किया गया और 10 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए.
इसके अलावा कैंप में नौ युवाओं ने रक्तदान किया. साथ ही 137 बच्चों की आंखों की स्क्रीनिंग कर उन्हें चश्में बांटे गए. ई-संजीवनी के 10 मरीजों की ऑनलाइन रिपोर्ट की गई. कैंप में श्री परमहंस दिव्यांग सेवा समिति चिड़ावा के अध्यक्ष अरूण दाधीच ने और लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने भी अपनी सेवाएं दी.
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि डीसीसी सचिव महेश कटारिया, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मेहर कटारिया, राकेश सोनी, पार्षद राजेंद्र कोच, सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय नूनियां, पंसस ख्यालीराम, बीपीएम बबिता, लेखाकार रामनिवास, श्यामलाल, विनोद कंप्यूटर ऑपरेटर, रामनिवास बराला लेखाकार, सुभाष गोरा बीएचएस और ब्लॉक के समस्त सीएचओ उपस्थित रहें.
Reporter: Sandeep Kedia