पिलानी में पानी की मांग को लेकर प्रदर्शन, अधिकारियों को जमकर सुनाई खरी-खोटी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1156838

पिलानी में पानी की मांग को लेकर प्रदर्शन, अधिकारियों को जमकर सुनाई खरी-खोटी

झुंझुनूं के पिलानी में भीषण गर्मी के बीच पानी की किल्लत का सामना कर रहे लोग आज आक्रोशित हो गए. गुस्साए लोगों ने आज रैली के रूप में नारे लगाते हुए जलदाय विभाग पहुंचकर विरोध प्रर्दशन किया. 

पिलानी में पानी की मांग को लेकर प्रदर्शन, अधिकारियों को जमकर सुनाई खरी-खोटी

Pilani: राजस्थान के झुंझुनूं के पिलानी में भीषण गर्मी के बीच पानी की किल्लत का सामना कर रहे लोग आज आक्रोशित हो गए. गुस्साए लोगों ने आज रैली के रूप में नारे लगाते हुए जलदाय विभाग पहुंचकर विरोध प्रर्दशन किया. जलदाय विभाग में एईएन रजत शर्मा व जेईएन प्रदीप को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. गुस्साए लोगों ने अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

यह भी पढ़ें: देश में कोरोना की चौथी लहर की आशंका! जानिए कैसे हैं राजस्थान में हाल

दरअसल जलदाय विभाग द्वारा पानी की किल्लत का सामना कर रहे वार्डों में टैंकर से पानी की सप्लाई के सवाल पर अधिकारी लोगों के सवालों पर संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए. लोगों ने जब अधिकारियों से सवाल-जवाब करने शुरू किए तब एक बार माहौल गर्मा गया. जिसके बाद अधिकारियों ने पुलिस को बुला लिया. बाद में पुलिस कर्मियों र जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर माहौल को शांत किया. 

यह भी पढ़ें: लव मैरिज के 5 साल बाद पति ने घोंट दिया पत्नी का गला, जानिए दर्दनाक वजह

पार्षद राजकुमार नायक ने राज्य सरकार से शीघ्र कस्बे को कुम्भाराम लिफ्ट कैनाल योजना से पानी उपलब्ध करवाने की मांग की. आपको बता दें कि पिलानी कस्बे में भूजल स्तर खतरे के निशान के स्तर से भी काफी नीचे जा चुका है तथा जलदाय विभाग भी कस्बे की आबादी के अनुरूप जलापूर्ति नहीं कर पा रहा है. पिछले कुछ दिनों से कुछ वार्डों में पानी की समस्या उत्पन्न हुई है.

Report: Sandeep Kedia

Trending news