झुंझुनूं: एईएन बहन ने प्रमोट हुए एक्सईएन भाई का किया तिलक, 36 एईएन की भी हुई पदोन्नति
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1467767

झुंझुनूं: एईएन बहन ने प्रमोट हुए एक्सईएन भाई का किया तिलक, 36 एईएन की भी हुई पदोन्नति

Jhunjhunu News: सरकार की इंजीनियर्स को बड़ी सौगात दी है.  36 एईएन को प्रमोट करके  एक्सईएन बनाया है जिसमें झुंझुनूं नगर परिषद में राहुल भाटिया को एक्सईएन के पद ज्वाइन करवाया है.

झुंझुनूं: एईएन बहन ने प्रमोट हुए एक्सईएन भाई का किया तिलक, 36 एईएन की भी हुई पदोन्नति

Jhunjhunu News: राजस्थान सरकार के स्थानीय निकाय विभाग ने इंजीनियरों को बड़ी सौगात दी है. स्थानीय निकाय विभाग में सेवारत 36 एईएन को एक्सईएन के पद पर पदोन्नति कर उन्हें अपनी वर्तमान पोस्टिंग की जगह पर रिक्त एक्सईएन के पद पर ज्वाइन करने के आदेश दिए है. डीएलबी डायरेक्टर हृदेश शर्मा के आदेशों के बाद शुक्रवार से झुंझुनूं नगर परिषद में राहुल भाटिया ने पदोन्नति के दो दिन बाद ही अपना एक्सईएन पदभार ग्रहण किया.

यह भी पढ़ें - Same Sex Marriage: बिना किसी टेंशन के लेस्बियन कपल की हुई शादी, प्री-वेंडिग शूट से लेकर करवा चौथ तक सब कुछ

 इस मौके पर आयुक्त दिलीप पूनियां, एईएन सरोज भाटिया, रणजीत गोदारा, लोकेश दूलड़, डीपीओ सविता रावत, आरओ नेहा चौधरी, जेईएन सुरेंद्र भास्कर, राजेश कुमार, रश्मि लांबा, नगरपालिका कर्मचारी योगेंद्र, सावित्री देवी, मनोज टेलर, नरेंद्र, ऋषि ऑपरेटर, ठेकेदार यूनियन के अध्यक्ष सुभाचंद्र जनेवा, धर्मचंद्र, महेंद्र सिंह चौधरी, सुनिल स्वामी, रवि चिरानियां, मनियार लादुसरिया आदि ने भाटिया को बधाई दी और मुंह मीठा कराया.

 राहुल भाटिया की बहन नवलगढ़ नगरपालिका में कार्यरत एईएन सरोज भाटिया ने भारतीय संस्कृति और परंपरानुसार अपने छोटे भाई को तिलक लगाया और मुंह मीठा करवाकर पदभार ग्रहण करवाया.  इस मौके पर भाटिया ने कहा कि 2017 में उन्होंने स्थानीय निकाय विभाग में बतौर एईएन ज्वाइन किया था. पांच सालों के बाद ही सरकार ने उन्हें प्रमोट करके एक्सईएन बनाया है.  उनकी प्राथमिकता रहेगी कि सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं की क्रियान्वित हो. साथ ही नगर परिषद झुंझुनूं के अंतर्गत होने वाले विकास कार्य गुणवत्ता से पूर्ण हो. 

आपको बता दें कि स्थानीय निकाय विभाग ने प्रदेश के 36 एईएन को प्रमोट करके एक्सईएन बनाया है. जिसमें झुंझुनूं नगर परिषद में बतौर एईएन पदस्थापित राहुल भाटिया का नाम भी शामिल है. महज 29 साल की उम्र में भाटिया एक्सईएन बने है. जो अपने बैच के सबसे छोटी उम्र के एक्सईएन है. मूल रूप से जाखोद गांव के रहने वाले भाटिया फिलहाल चिड़ावा रहते है. उनकी बहन सरोज भाटिया भी नगरपालिका नवलगढ़ में एईएन है. भाटिया इससे पहले रामगंज मंडी कोटा, सुजानगढ़, जैसलमेर में भी एईएन रह चुके है. वहीं पिलानी, चिड़ावा और राजगढ़ नगरपालिकाओं में ईओ का भी अतिरिक्त कार्यभार देख चुके है. भाटिया के एक्सईएन बनने पर नगर परिषद समेत जिले की अन्य नगरपालिकाओं के अधिकारियों और कर्मचारियों में खुशी की लहर है. भाटिया को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

इन 36 एईएन को मिली एक्सईएन बनने की खुशी
स्थानीय निकाय विभाग ने राहुल भाटिया के अलावा एईएन पवन कुमार सुमन, पंकज कुमार मीणा पुत्र हेमराज, सूरजमल वर्मा, कैलाशचंद्र मीणा, अखिल कुमार गोयल, रविकांत शर्मा, दीप​क कुमार शर्मा, अमृत सिंह, चिराग गोयल, श्रीकांत जांगिड़, पूर्णिमा महलावत, विविध बढाया, अंजली कुमारी, विकास लेधा, सुनिल कुमार यादव, जीतराम जाट, प्रशांत टाटू, देवेंद्र कुमार सैनी, विवेकानंद ठागरिया, मिनाक्षी वर्मा, प्रतिभा, सौम्या जीनगर, पीयूष श्रीवास्तव, मुमताज बानो, वेदपाल सिंह, दिनेश कुमार पंचौली, महेश जोशी, चंद्रप्रकाश देवड़ा, रमेश कुमार बाजडोलिया, आशीष गर्ग, संदीप कुमार, राजुल कुमार, रविंद्र कुमार मीणा, अनिल चौरड़िया व कुल दीप प्रेमी को भी एईएन से प्रमोट कर एक्सईएन बनाया गया है.

Reporter: Sandeep Kedia

खबरें और भी हैं...

Rajasthan : अपनी पार्टी बनाएंगे देवीसिंह भाटी, हनुमान बेनीवाल से करेंगे गठबंधन, कामयाब होंगे ?

Trending news