Rajasthan Crime: रॉयल थाई स्पा सेंटर छापा..... 3 युवतियां और 3 युवक पुलिस हिरासत में

Rajasthan Crime: रॉयल थाई स्पा सेंटर छापा मारा गया. 3 युवतियां और 3 युवक पुलिस हिरासत में लिए गए हैं. मामले की जांच की जा रही है.

Rajasthan Crime: रॉयल थाई स्पा सेंटर छापा..... 3 युवतियां और 3 युवक पुलिस हिरासत में

Jhunjhunu News: झुंझुनूं कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को स्पा सेंटर पर कार्रवाई कर संचालक समेत तीन युवक व युवतियों को हिरासत में लिया है. छापेमारी के दौरान युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले, सिटी डीएसपी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि गुढ़ा रोड पर संचालित रॉयल थाई स्पा सेंटर पर अनैतिक गतिविधियों के संचालन की सूचना प्राप्त हुई थी. इसके बाद बोगस ग्राहक भेजा.

बोगस ग्राहक ने मौके पर पहुंचकर स्पा सेंटर संचालक से अनैतिक कार्य के लिए कहा. जिसके लिए वो तैयार हो गया.लड़कियां भी पेश की गई. इस पर बोगस ग्राहक बनकर गए पुलिसकर्मी ने इशारा कर दिया. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. मौके से स्पा संचालक रणजीत सिंह सहित तीन युवक व युवतियों को पकड़ा.

Trending Now

इनमें दो लड़कियां आसाम व एक लड़की बंगाल की रहने वाली हैं. वहीं, पकडे़ गए युवकों में दो यूपी और एक सीकर का रहने वाला है. पकड़े गए तीनों युवक ग्राहक थे. युवक युवतियां आपत्तिजनक हालत में थे. हिरासत में लिए गए संचालक सहित युवक युवतियों पर पर पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है.

Trending news