Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर जारी हुआ बारिश का अलर्ट, जानें कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड!
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2442887

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर जारी हुआ बारिश का अलर्ट, जानें कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड!

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर से बारिश होने को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि इस बार सर्दी के सारे रिकॉर्ड टूट सकते हैं. 

Rajasthan weather update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिलहाल कोई बारिश नहीं है लेकिन तीन दिन बाद मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है. इसके चलते एक बार फिर से पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश होने की संभावना है. 

मौसम विभाग के अनुसार, 26 सिंतबर को डूंगरपुर और झालावाड़ के साथ 6 जिलों में बारिश होने की आशंका है, जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में तापमान बढ़ता हुआ अब 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है. वहीं, रविवार को जैसलमेर का पारा 39.4 डिग्री दर्ज किया गया. 

मौसम विभाग के मुताबिक,  उत्तरी राजस्थान पर समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर के ऊपर तक फैला चक्रवाती परिसंचरण अब कमजोर होने लगा है, जिससे बारिश का दौर कम होने की आशंका है.

पहले 25 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में बारिश होने की संभावना थी लेकिन अब 26 सितंबर को मौसम बदल सकता है.  हालांकि इस दौरान भारी बारिश नहीं होगी लेकिन पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, झालावाड़, बारां और बांसवाड़ा में मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. 

मौसम विभाग के अनुसार, अब कुछ दिन बाद मानसून की विदाई हो जाएगी. इसके चलते अब  भारी बारिश की गतिविधियां कम होने लगी है. बारिश बंद होने के बाद अब तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. 

वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर,  बाड़मेर, पाली, जालोर,  श्रीगंगानगर, बीकानेर और जोधपुर में भी तापमान बढ़ने लगा है. रविवार की बात करें तो श्रीगंगानगर में पारा 39.2 डिग्री रहा. बीकानेर में 39 डिग्री, बाड़मेर में 38.4, जोधपुर 36.5 और चूरू में 36.5 डिग्री रहा. वहीं, पूर्वी राजस्थान के इलाकों में भी तापमान बढ़ने लगा है लेकिन यह पश्चिमी राजस्थान के मुकाबले कम है. रविवार को धौलपुर में पारा 37.8 डिग्री दर्ज किया गया. 

यह भी पढ़ेंः खाटू श्याम जी के दर्शन करने से पहले 'बाबा के मुनीम' से चाहिए मिलना

यह भी पढ़ेंः रींगस से खाटू जाना होगा आसान, श्याम मंदिर जैसा बनेगा रेलवे स्टेशन, देखें पहली झलक

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news