Jodhpur News: CM अशोक गहलोत ने अपने गृह जिले जोधपुर को दीं करोड़ों की सौगात, बस स्टैंड का लोकार्पण से लेकर...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1845649

Jodhpur News: CM अशोक गहलोत ने अपने गृह जिले जोधपुर को दीं करोड़ों की सौगात, बस स्टैंड का लोकार्पण से लेकर...

Jodhpur News: सीएम अशोक गहलोत आज दूसरे दिन भी जोधपुर दौरे पर रहे. जोधपुर प्रवास के दौरान गहलोत ने कई कार्यक्रमो में शिरकत की. इसी कड़ी में सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर में नवनिर्मित केंद्रीय रोडवेज़ बस स्टैंड का लोकार्पण किया.

Jodhpur News: CM अशोक गहलोत ने अपने गृह जिले जोधपुर को दीं करोड़ों की सौगात, बस स्टैंड का लोकार्पण से लेकर...

Jodhpur News: सीएम अशोक गहलोत आज दूसरे दिन भी जोधपुर दौरे पर रहे. जोधपुर प्रवास के दौरान गहलोत ने कई कार्यक्रमो में शिरकत की. इसी कड़ी में सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर में नवनिर्मित केंद्रीय रोडवेज़ बस स्टैंड का लोकार्पण किया.

सीएम अशोक गहलोत ने सौगात की लगाई झड़ी

इस मौके पर विधानसभा अध्य्क्ष डॉ सीपी जोशी, राज्यमंत्री अर्जुन बामनिया, आरसीए अध्य्क्ष वैभव गहलोत, राज्य पसगुधन कल्याण बोर्ड अध्य्क्ष राजेन्द्र सोलंकी के साथ ही महापौर निगम उतर कुंती देवड़ा सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. कार्यक्रम में सीएम ने लाभार्थी को रोडवेज़ स्मार्ट कार्ड, इंद्रा गांधी स्मार्ट फ़ोन वितरीत कर ऊनसे संवाद भी किया.

अशोक गहलोत द्वारा इस दौरान मंच से करीब 4311.93 लाख के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समारोह में 4311.93 लाख रुपए धनराशि के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया.

336.38 लाख लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य

इनमें 336.38 लाख लागत से सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में रातानाड़ा गणेश मंदिर परिसर की तलहटी में मसाला चौक पहाड़ी की ढलान पर स्टेप गार्ड एवं अन्य विकास कार्य, 300.93 लाख रुपये की लागत से जोधपुर में मुख्य झालामण्ड रोड पर स्थित अर्बन हाट में सिविल कार्य, सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में 148.67 लाख रुपये की लागत से वार्ड संख्या 13 नगर निगम उत्तर में बापू कॉलोनी, मजदूर कॉलोनी एवं विभिन्न गलियों में सीवरेज लाईन व सीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

वहीं 1075.87 लाख रुपये की लागत से सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में अमृतलाल गहलोत स्टेडियम चौनपुरा, जोधपुर में सिंथेटिक ट्रेक एवं स्केटिंग कोर्ट, वालीबॉल कोर्ट, योगा हॉल एवं अन्य विकास कार्य, 300 लाख की लागत से सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में सामुदायिक सेवा केन्द्र डिगाड़ी का निर्माण कार्य तथा 300 लाख की लागत से सामुदायिक सेवा केन्द्र पूंजला का निर्माण का सौगात दी. 

नवीन डाक बंगले का निर्माण कार्य

जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में 1400 लाख रुपये की लागत से नवीन डाक बंगले का निर्माण कार्य, 450.08 लाख रुपये की लागत से जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में पीआरओ ऑफिस भवन जोधपुर मय ऑडिटोरियम का मरम्मत व नवीनीकरण  निर्माण कार्य शामिल है.

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने 6979. 55 लाख रूपये की लागत के इन विकास कार्यों का किया लोकार्पण किया. जहां आरएसआरडीसी द्वारा विधानसभा क्षेत्र (सरदारपुरा) में  रुपये 5015 लाख़ की राशि से आधुनिक रोडवेज बस स्टैण्ड ,सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र (सरदारपुरा) में  650  की राशि से राजकीय युवा छात्रावास परिसर, जोधपुर में द्वितीय तल व भू-तल पर कमरों का निर्माण व प्रथम तल पर ऑडिटोरियम और एयर कन्डीशन के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया.

ये भी पढ़ें- Jodhpur News : हमने 5 सालों में राजस्थान को 4 गुना बढ़ाया, अब 10 गुना बढ़ाने की ओर अग्रसर- CM गहलोत

राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा विधानसभा क्षेत्र (लूणी) में  1290 लाख़ की राशि से जनजातीय कन्या छात्रावास  जनजाति कन्या बहुउद्देशीय छात्रावास व अतिरिक्त आयुक्तालय, जोधपुर के निर्माण कार्य, जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विधानसभा क्षेत्र (सरदारपुरा) में  24.55 लाख की राशि से मण्डोर उद्यान में स्वर उद्यान का निर्माण कार्य व पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग का मॉडल उप पंजीयक कार्यालय जोधपुर का लोकार्पण कर सौगात दी.

 

Trending news