Jodhpur में भारी बारिश बनी आफत, फैक्ट्री की दीवार गिरने से 3 मजदूरों की मौत, कई घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2370320

Jodhpur में भारी बारिश बनी आफत, फैक्ट्री की दीवार गिरने से 3 मजदूरों की मौत, कई घायल

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर में भारी बारिश आफत बन गई हैसालावास रोड स्थित इस फैक्ट्री की दीवार पीछे शेड लगाकर मजदूरों ने अपने रहने के लिए टीन शेड लगाकर आवास बनाया था, जिसमें कई परिवार रह रहे थे. वहां बुरादा बनाते थे. रात करीब 1:00 बजे बाद तूफानी बारिश का दौर शुरू हुआ. दीवार के आसपास पानी भरने लगा. अल सुबह करीब 3 बजे बाद अचानक दीवार गिर गई, जिसके चलते तीन परिवारों के 13 लोग दब गए. 

jodhpur news

Jodhpur News: शहर और आस-पास के क्षेत्रों में पूरी रात भारी बारिश हुई. इस दौरान शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो रखी है. इस बीच बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार अल सुबह एक फैक्ट्री की दीवार गिरने से कई कोटा और मध्यप्रदेश के रहने वाले मजदूर उसके नीचे दब गए. इनमे से तीन की मौत हो गई. दस जने घायल हो गए. इनमे तीन बच्चे भी हैं, जिनका एम्स और बोरानाडा में उपचार चल रहा है. इनमें भी एक गंभीर हैं. 

घटना की जानकारी मिलते जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह सहित आल्हा अधिकारी मौके पर पहुंचे राहत बचाव के काम शुरू किए गए. पुलिस ने बताया कि बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र से सालावास जाने वाली रोड पर स्थित एक फैक्ट्री की दीवार तड़के करीब चार बजे अचानक गिर गई. दीवार के सहारे ही मजदूरों का आवास था, जिसके चलते उसके नीचे दब गए. जानकारी मिलते ही. पुलिस मौके पर पहुंची. 

अंधेरा और बारिश होने से मजदूरों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. बोरानाडा थानाधिकारी ने बताया कि न्यू महालक्ष्मी इंडस्ट्रीज की दीवार के पीछे कुछ मजदूर रहते थे. सुबह तड़के दीवार गिरने की सूचना मिली थी. इस हादसे में कोटा की रहने वाली मंजुदेवी, एमपी के राजगढ़ के रहने वाले नंदू और सुनीता की मौत हो गई. जबकि पांचू राम, संजय, मांगीदेवी, पवन, शांति , दिनेश और हरिराम सहित अन्य घायल हो गए. जिनको एम्स में भर्ती करवाया गया है. तीन बच्चों को बोरानाडा के अस्पताल में भर्ती किया गया है.

दीवार के सहारे लगा था शेड
सालावास रोड स्थित इस फैक्ट्री की दीवार पीछे शेड लगाकर मजदूरों ने अपने रहने के लिए टीन शेड लगाकर आवास बनाया था, जिसमें कई परिवार रह रहे थे. वहां बुरादा बनाते थे. रात करीब 1:00 बजे बाद तूफानी बारिश का दौर शुरू हुआ. दीवार के आसपास पानी भरने लगा. अल सुबह करीब 3 बजे बाद अचानक दीवार गिर गई, जिसके चलते तीन परिवारों के 13 लोग दब गए. बोरानाडा थाना पुलिस को सूचना मिलते ही थाना अधिकारी शकील मोहमद मौके पर पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों को सूचित किया. रोशनी की व्यवस्था कर मजदूरों को निकालने की कवायद शुरू की गई.

Trending news