Jodhpur News: सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के जरिए जोधपुर रेलवे स्टेशन करीब 138 साल पुराने भवन को फिर से एक बार हैरिटेज लुक बरकरार रखते हुए कायाकल्प किया जाएगा.
Trending Photos
Jodhpur News: सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सूर्यनगरी जोधपुर की सबसे पुरातन विरासत जोधपुर रेलवे स्टेशन के हैरिटेज लुक को बरकरार रखते हुए नए भवन का निर्माण किया जाएगा. करीब 138 साल पुराने भवन को नए सिरे से बनाकर अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.
यह भी पढ़ें- Rajasthan New Map: राजस्थान के 10 संभागों का नया नक्शा हुआ जारी, जानिए कौनसा जिला किस संभाग में गया
पीएम करेंगे शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार (6 अगस्त) सुबह नौ बजे वर्चुअली पुनर्विकास कार्य का शुभारंभ करेंगे. स्थानीय सांसद और केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के अथक प्रयासों से करीब 494 करोड़ रुपए खर्च करके जोधपुर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. इस योजना के अन्तर्गत देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के शिलान्यास किया जा रहा है.
पांच चरण में पूरा किया जाएगा
केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने बताया कि नए रेलवे स्टेशन का संपूर्ण पुनर्विकास का कार्य चार से पांच चरण में पूरा किया जाना है. पुनर्विकास कार्य तीन वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. नए बनने वाले भवन का हैरिटेज लुक यथावत रहेगा. जिसे बस रिडेवलेप कर नया लुक दिया जाएगा.
ये रहेगा खास
मुख्य भवन में पूर्व की भांति क्लॉक टावर रहेगा. भवन को आधुनिक सभी सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा. मुख्य स्टेशन भवन में आगमन और प्रस्थान के लिए अलग-अलग गेट होंगे. मल्टी लेवल कार पार्किंग, सुरक्षा जांच एरिया, अलग से कान्कोर्स एरिया रहेगा. शेखावत ने बताया कि नए स्टेशन में 16 नए एस्केलेटर और 32 नई लिफ्ट लगाई जाएंगी. स्टेशन पर मौजूद दोनों फुटओवर ब्रिज को स्काई वॉक से जोड़ा जाएगा. नए स्टेशन पर अनारक्षित वेटिंग एरिया, एक्जिक्यूटिव एरिया, फूड कोर्ट, कैफेटेरिया, खुदरा स्टाल आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
यह भी पढ़ें- Big Breaking- जयपुर - महापौर मुनेश गुर्जर के घर छापेमारी, 2 लाख की रिश्वत मांगने का है आरोप