उपमुख्यालय ओसियां से तिंवरी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क काफी समय से ख़स्ताहाल है. सरकारों ने वादे तो नेशनल हाई-वे बनाने के किए,
Trending Photos
ओसियां: उपमुख्यालय ओसियां से तिंवरी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क काफी समय से ख़स्ताहाल है. सरकारों ने वादे तो नेशनल हाई-वे बनाने के किए, लेकिन हाई-वे बनाना तो दूर सड़क की मरम्मत तक नहीं हुईं. आलम यह है कि सड़क पर गड्डों की भरमार हैं. हर कदम पर गड्डे हादसों को न्योता दे रहे हैं. ख़राब सड़क कई हादसों कारण बन चुकी है.
गत सरकार ने सोयला से बालेसर नेशनल हाई वे बनाने की घोषणा की थी. इसके लिए सर्वे भी किया, लेकिन मामला बाद में ठंडे बस्ते में चला गया. ओसियां से तिंवरी को जोड़ने वाली ये एकमात्र सड़क है. यहां प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का आगमन रहता हैं. रोड़ के आस-पास कृषि बाहुल्य क्षेत्र होने से यहां किसानों का कृषि कार्य के लिए आना-जाना लगा रहता हैं. पहले सिंगल रोड काफ़ी ठीक थी, लेकिन भारी वाहनों की आवाजाही से रोड क्षतिग्रस्त हो चुकी है.
शाम होते ही इस रोड पर पत्थर से भरे हुए भारी वाहनों की आवागमन शुरू हो जाता है. सबसे ज़्यादा वाहन चालकों को यहां रात में परेशानी होती है. एक ओर पत्थर से लदे भारी वाहन साइड देते नहीं हैं, वहीं दूसरी ओर रोड पर गड्डे. ऐसे में वाहन चलाना मुश्किल हो जाता हैं. ये पत्थर से भरे वाहन जोधपुर से आते हैं और टोल रोड का उपयोग नहीं करते हैं.
प्रस्तावित सोयला, ओसियां, तिंवरी, बालेसर मार्ग नेशनल हाइवे संख्या 65 हिसार, नागौर, जोधपुर, पाली एवं नेशनल हाइवे संख्या 114, जोधपुर, बालेसर, देचू, पोकरण को जोड़ती है. सड़क 56 किमी स्टेट हाइवे, 70 किमी. ओडीआर श्रेणी की है. इस सड़क को नेशनल हाइवे घोषित कर विकसित करने से नागौर, जोधपुर एवं बाड़मेर जिले लाभान्वित होंगे. वर्तमान में तिंवरी से बालेसर 60 किमी सिंगल सड़क है. यहीं से ओसियां 22 किमी भी सिंगल सड़क ही है.
राष्ट्रीय राजमार्ग बनने से इन सड़कों का सुधार होगा और ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. यदि यह राष्ट्रीय राजमार्ग बनता है तो सबसे बड़ा फायदा ओसियां विधानसभा के गांवों को मिलेगा. इस विधानसभा में 100 किमी तक ये सड़क बनेगी. इस विधानसभा की धनारी कलां, ओसियां, नांदिया खुर्द, तिंवरी,चांदरख, धुंधाड़िया, बांरा,थोब, जेलु गगाड़ी, मांडियाई, गोपासरिया आदि ग्राम पंचायतों के गांव सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ जाएंगे. हालांकि अभी तक राष्ट्रीय राज मार्ग बनाने का मामला काग़ज़ों में ही सिमटा हैं.
अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- लंपी वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर जयपुर में समीक्षा बैठक, पशुपालन मंत्री का आया बड़ा बयान