ईनायती से जाखौदा सड़क मार्ग और जाखौदा के रानीपुरा में चारागाह और सिवायचक भूमि से जेसीबी चलाकर अतिक्रमण हटाया गया.
Trending Photos
Karauli: ग्राम पंचायत जाखौदा और ईनायती में तहसीलदार भानूप्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल के साथ ईनायती से जाखौदा सड़क मार्ग और जाखौदा के रानीपुरा में चारागाह और सिवायचक भूमि से जेसीबी चलाकर अतिक्रमण हटाया गया, जिसके दौरान विरोध करने पर दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तहसीलदार ने बताया कि ग्रामीणों ने गत दिनों जाखौदा के रानीपुरा से गुलाबपुरा के मध्य 300 मीटर रास्ते पर अतिक्रमण करने और सड़क मार्ग को सिकुड़ा करने की शिकायत की गई थी.
यह भी पढ़ें- करौली: 20 वर्ष से अधिक समय से हो रहे अतिक्रमण हुआ ध्वस्त, ये लोग रहे मौजूद
जिस पर खसरा नं. 77 रकबा 2.02 बीघा भूमि पर अतिक्रमी मुरारी, बच्चू, हेमराज माली, रामगिलास, अनमोल, प्रेमराज मीणा, कंपूरी देवी और भवूती मीणा द्वारा किए गए. अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कर सड़क मार्ग का चौड़ाईकरण किया गया. इस दौरान विरोध कर रहे श्रीराम पुत्र चिम्मन माली और अनमोल पुत्र रामफूल मीणा निवासी गुलाबपुरा को एएसआई महेन्द्र सिंह ने गिरफ्तार किया है.
इसी प्रकार जाखौदा के रानीपुरा गांव के खसरा नं. 25, 28, 29, 30 और 57 की चारागाह, सिवायचक और गैर मुमकिन नाला पर अतिक्रमी श्रीलाल और हेमराज पुत्र बृजमोहन निवासी जाखौदा द्वारा सरकारी जमीन के समतलीकरण कर फसल बुबाई करने पर जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी महेन्द्र सिंह, मौसम बाई, भू-अभिलेख निरीक्षक और पटवारी जाखौदा, ईनायती और बगीदा के साथ पुलिस जाप्त मौजूद रहा.
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले काफी समय से क्षेत्रीय दबंगो द्वारा मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर मार्ग को सिकुड़ा किया जा रहा था, जिसके चलते वाहन चालकों को और अन्य राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. ऐसे में ग्रामीणों द्वारा प्रशासन से इसकी शिकायत की गई. शिकायत के बाद प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण को चिन्हित किया जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से अतिक्रमण को हटाया गया. अतिक्रमण हटने से क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं का समाधान हुआ है.
Reporter: Ashish Chaturvedi