हर मंदिर स्वच्छता अभियान, करौली विधायक ने वीर गुरु हनुमान मंदिर पर की साफ सफाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2066368

हर मंदिर स्वच्छता अभियान, करौली विधायक ने वीर गुरु हनुमान मंदिर पर की साफ सफाई

Karauli news: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर के नेतृत्व में वीर गुरु हनुमान मंदिर पर साफ सफाई और स्वच्छता का अभियान चलाया . इस दौरान विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने भी स्वयं हाथ में झाड़ू लेकर मंदिर परिसर में साफ सफाई की.

MLA Darshan Singh Gurjar

Karauli news: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर के नेतृत्व में वीर गुरु हनुमान मंदिर पर साफ सफाई और स्वच्छता का अभियान चलाया . इस दौरान विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने भी स्वयं हाथ में झाड़ू लेकर मंदिर परिसर में साफ सफाई की. भाजपा शहर मंडल मीडिया प्रभारी आशुतोष तिवाड़ी ने बताया कि भारतवर्ष के अयोध्या में 22 जनवरी को 500 वर्षों के इन्तजार के बाद रामलला अपने नव निर्मित मंदिर में विराजमान होंगे. साथ ही प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव भी मनाया जा रहा है. इस अवसर को और भी खास बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा राष्ट्रीय संगठन के आह्वान तथा राजस्थान भाजपा प्रदेश संगठन के आदेशानुसार अभियान चलाया जा रहा है. 

हनुमान मंदिर पर साफ सफाई 
 जिले में भाजपा जिला संगठन के निर्देशानुसार सनातन धर्म, संस्कृति के स्थलों और देव मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा हैं. विधायक ने जिले वासियों से भी अपने आसपास साफ सफाई और स्वच्छता अभियान चलाने तथा 21 जनवरी की संध्या पर प्रत्येक घर के बाहर पांच दीप जलाने तथा 22 जनवरी को दीपावली उत्सव मनाने का आह्वान किया. करौली भाजपा विधायक दर्शन सिंह गुर्जर के नेतृत्व में देवराज हार्दिक नगर में वीर गुरु हनुमान मंदिर पर सफाई का अभियान चलाया गया. 

स्वच्छता अभियान चलाया
देव मन्दिर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश राजोरिया, जिला उपाध्यक्ष सुरेश शुक्ला, उत्तम सिंह, मानप्रकाश शुक्ला, द्वारका प्रसाद अग्रवाल, मुकेश सोनी, कृष्ण गुलपारिया, लड्डू गोपाल अग्रवाल, पार्षद सुमित गर्ग, अभिषेक उपाध्याय, गजराज गुर्जर, रामवीर सरपंच, सुरेंद्र आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें:मार्च तक NWR होगा इलेक्ट्रिफाइड ! 4772 किमी रूट में कार्य हुआ पूरा

Trending news