करौली: विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस की ब्लॉक स्तरीय बैठक, जिताऊ को टिकट देने पर जोर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1837829

करौली: विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस की ब्लॉक स्तरीय बैठक, जिताऊ को टिकट देने पर जोर

करौली: विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस की ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया.बैठक में टिकट चाहने वाले उम्मीदवारों ने  बायोडाटा सौंपे. जिताऊ और टिकाऊ को ही टिकट देने पर जोर देने की बात कही गई.

करौली: विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस की ब्लॉक स्तरीय बैठक,  जिताऊ को टिकट देने पर जोर

करौली न्यूज: जिला कांग्रेस कमेटी की ब्लॉक स्तरीय विधानसभा बार बैठक आयोजित हुई. बैठक में विधानसभा चुनाव में टिकिट पाने की उम्मीद लगाए बैठे नेताओं ने अपने बायोडाटा सौंपे. इस दौरान संगठन को मजबूत करने और पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए एकजुट होने और संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई.

प्रदेश सचिव भूपेंद्र भारद्वाज ने किया संबोधित

बैठक को प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेंद्र शर्मा, विधानसभा जिला प्रभारी पुष्पेंद्र धाबाई, विधानसभा प्रभारी जोगिंदर सिंह, जिलाध्यक्ष शिवराज मीणा, प्रदेश सचिव भूपेंद्र भारद्वाज ने संबोधित किया. राजेंद्र शर्मा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही टिकिट पाने के प्रयास तेजी से होने लगे है. विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर एक बार पहले भी जिला स्तरीय बैठक आयोजित हो चुकी है.

उन्होंने बताया कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है. कांग्रेस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास रखती है. इसलिए एक बार फिर विधानसभा बैठक आयोजित हुई. पहले ब्लॉक स्तर पर फिर जिला स्तर पर और प्रदेश स्तर पर बायोडाटा भी जाएंगे. प्राप्त होने वाले बायोडाटा की छंटनी कर पांच-पांच उम्मीदवारों का पैनल बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि कॉन्ग्रेस आंतरिक रूप से पहले ही चार बार सर्वे करा चुकी है. सर्वे में सामने आने वाले नाम और जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकट दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि टिकट के लिए ना सिर्फ आंतरिक सर्वे कराया गया. पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से भी सर्वे कर जानकारी ली जा रही है. पार्टी जिताऊ और टिकाऊ को ही टिकिट  देगी. 

इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से  प्रत्याशी को जिताने के लिए एकजुट होने का संदेश दिया.इस दौरान प्रभारी पुष्पेंद्र धाबाई ने कहा कि पार्टी किसी को भी टिकिट दे. लेकिन कार्यकर्ता और पदाधिकारी जिसे भी टिकट मिले विधानसभा चुनावों में जीत सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि जिले की चारों सीट जीतने का लक्ष्य रखा है.

ये भी पढ़ें

तुरंत होगा तोंद पर असर, हो जाएंगे फिट, बस ऐसे करें केले और दही का उपयोग

अर्जेंट पड़ जाए अग पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत, करें ये तुरंत वाला जुगाड़

पेपर लीक केस: ED ने आरोपियों की करोड़ों की संपत्ति की जब्त, सामने आया कितने में बिका पेपर

Trending news