करौली- ज्योतिबा फुले विकास संस्थान के होस्टल को मिला वाटर कूलर और पानी टंकी का तोहफा, माली समाज ने जताया आभार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1979684

करौली- ज्योतिबा फुले विकास संस्थान के होस्टल को मिला वाटर कूलर और पानी टंकी का तोहफा, माली समाज ने जताया आभार

Karauli latest news:  राजस्थान के करौली जिले में महात्मा ज्योतिबा फुले विकास संस्थान (छात्रावास) के लिए अप्रवासीयो की संस्था महात्मा ज्योतिबा फुले कमेटी अहमद महाराष्ट्र  के द्वारा वाटर कूलर और पानी की टंकी भेंट की है. 

 करौली- ज्योतिबा फुले विकास संस्थान के होस्टल को मिला वाटर कूलर और पानी टंकी का तोहफा, माली समाज ने जताया आभार

Karauli news: राजस्थान के करौली जिले में जिला मुख्यालय स्थित माली समाज के महात्मा ज्योतिबा फुले विकास संस्थान (छात्रावास) के लिए अप्रवासीयो की संस्था महात्मा ज्योतिबा फुले कमेटी अहमद महाराष्ट्र  के द्वारा वाटर कूलर और पानी की टंकी भेंट की है. संस्था सचिव रामगोपाल माली ने बताया कि माली समाज करौली के अप्रवासियो की संस्था महात्मा ज्योतिबा फुले कमेटी अहमदनगर महाराष्ट्र के प्रतिनिधि रामराज माली,मैसी माली  गोपालगढ़, निलेश माली महमदपुर, महेंद्र माली, अशोक माली गूलरघटा करौली  की ओर से महात्मा ज्योतिबा फुले विकास संस्थान के अध्यक्ष प्रेम सिंह माली एवं समिति पदाधिकारी को छात्रावास के लिए वाटर कूलर व पानी की टंकी भेंट की.

यह भी पढ़े-  जानिए क्यों अभी नहीं आए राजस्थान में मतदान को लेकर फाइनल आंकड़ें, ये है बड़ी वजह

इस दौरान अहमदनगर महाराष्ट्र से आए सभी  पदाधिकारियो का संस्था अध्यक्ष प्रेम सिंह माली द्वारा महात्मा फुले की तस्वीर और माला पहनकर स्वागत किया गया. इस दौरान संस्था अध्यक्ष प्रेम सिंह माली ने महात्मा फुले कमेटी अहमदनगर महाराष्ट्र के सभी अप्रवासी करौली वासी भामाशाओ द्वारा छात्रावास के लिए वाटर कूलर और पानी की टंकी भेंट करने के लिए आभार जताया और भविष्य में इसी प्रकार से छात्रावास निर्माण में सहयोग की अपेक्षा की है. 

यह भी पढ़े- बाबा बालक नाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान पर लगाया गाड़ी को टक्कर मारने का आरोप

इस अवसर पर महात्मा फुले विकास संस्थान के सक्रिय सदस्य गोपाल लाल माली, माली समाज के जिला उपाध्यक्ष पन्नू सिंह,  कोषाध्यक्ष कल्याण लाल माली,धर्मी माली,मुनेश, नाहरसिँह , पप्पू एडवोकेट आदि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े- मरुधरा के रण में युवाओं ने निभाई अपनी भागीदारी, पहली बार वोट डालने वालों के खिले चेहरे, देखें तस्वीरें

Trending news