करौली जिले के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जरिए रैली का आयोजन किया गया. जिसमें सामजिक कुरीतियों के बहिष्कार का संकल्प लिया गया.
Trending Photos
karauli News: करौली में बाल विवाह मुक्त भारत सुरक्षित बचपन अभियान के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जरिए रैली का आयोजन किया गया. इस रैली को न्यायालय परिसर से रवाना होकर पुराने कलेक्ट्रेट सर्किल, गौशाला रोड, वजीरपुर गेट, सदर बाजार, अनाज मंडी जैन मंदिर, फूटा कोट होते हुए नगाड़ खाना तक ले जाया गाया. जहां पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव बीना गुप्ता के जरिए बाल विवाह एक अभिशाप को लेकर रैली में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ,आंगनवाड़ी सहायिका, एएनएम, स्काउट अन्य को शपथ दिलाई.
इससे पहले करौली जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष रवि शर्मा के जरिए रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
रैली के आयोजन के अवसर पर उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक अभिशाप है. हमें इस सामाजिक कुरीति को जड़ से खत्म करने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रमुख तौर पर काम करना होगा.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भी इस दायित्व का निर्वहन कर रहा है. समाज में बाल विवाह जागरूकता अभियान चलाकर इस सामाजिक कुरीति को खत्म किया जा सकता है. इसके लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को भी आगे आकर इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. जिससे की बाल विवाह मुक्त भारत की कल्पना साकार हो सके.
आज बाल विवाह मुक्त भारत, सुरक्षित बचपन को लेकर करौली जिला मुख्यालय के प्रमुख बाजारों से होकर रैली निकाली गई एवं सभी को बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति को खत्म करने की शपथ दिलाई.
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रहलाद राय शर्मा न्यायाधीश, पोक्सो जज अलका बंसल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव बीना गुप्ता, एडीजे प्रशांत अग्रवाल, सीजेएम मोहित द्विवेदी करौली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मिथलेश पाल एडवोकेट अमीनुद्दीन, रामजीत ,महेंद्र मुद्गल स्काउट सीओ अनिल, कोतवाली थाना अधिकारी डॉ उदय भान सहित न्यायिक सेवा प्राधिकरण से जुड़े अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.
Reporter: Ashish Chaturvedi
यह भी पढ़ें :
RAS अधिकारी को मंत्री परसादी लाल मीणा ने दिखाया बाहर का रास्ता भरी मीटिंग में कहा - गेट आउट
भीलवाड़ा: शादी के नाम पर माफिया मासूमों से करवा रहे वेश्यावृत्ति, परिजन बोले- लाडो को बचा लो