Karuali news: सपोटरा उपखंड में धार्मिक कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद मंत्री मीणा ने पीएनबी बैंक की शाखा का निरीक्षण करते हुए बैंक को 20 लाख की राहत राशि दी.
Trending Photos
Karuali news: सपोटरा उपखंड में मुगलकालीन वैष्णव नागा संतों की स्थली एवं अखिल भारतीय निंबार्क संप्रदाय का दंगा अमरगढ़ डांग तथा पंचमालाधारी निर्मोही अखाड़ा व अली माधुरी कुटी वृंदावन के ब्रह्मलीन संत द्वारिकादास महाराज की 8 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में श्री जुगलकिशोर मंदिर के प्रांगण में महंत रसिक बिहारी महाराज व कथावाचक पं. रमेशचंद शास्त्री ने श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन पंचायतीराज मंत्री रमेशचंद मीणा ने शिरकत की.
मीणा ने शिरकत करते हुए लोगों से धर्म की सीख को आत्मसात कर सच्चाई के मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया. दूसरी ओर विधायक कोष से विकास कार्यों के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा की गई.
धार्मिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंचायत मंत्री रमेशचंद मीणा ने लोगों को संतों द्वारा दी गई दीक्षा का मंत्र भक्तिभाव से जापकर मनुष्य के नाश्वर शरीर को मोक्ष दिलाने के लिए भागवत कथा का श्रवण करने पर जोर दिया गया. उन्होंने लोगों से गृहस्थ जीवन में भक्ति कर सच्चाई के मार्ग पर चलकर ईश्वर के प्रति प्रेम और विश्वास रखने,कथनी-करनी में अंतर नही रखने,जीवात्मा व परमात्मा को एक सिक्के के दो पहलू मानकर सत्य के मार्ग पर चलने पर जोर दिया गया.
उन्होंने आगे बताया कि ईश्वर मनुष्य के पाप और पुण्य का हिसाब रखते है इसलिए पाप और बेइमानी से संचित कर्मों का परिणाम अवश्य भोगना पड़ता है. दूसरी ओर उन्होंने लोगों से बालक-बालिकाओं में भेदभाव नहीं कर बच्चियों को उच्च शिक्षा दिलाने तथा भक्तों को कथा का श्रवण कर नशा व झूठ आदि का त्याग करने का संकल्प लेकर जाने पर बल दिया. उन्होने ग्रामीणों की मांग पर सामुदायिक भवन निर्माण तथा स्टेज निर्माण के लिए विधायक कोष से 10-10 लाख रुपए की घोषणा की गई.
पंचायत मंत्री रमेशचंद मीणा ने 17 अक्टूबर 2022 को दिनदहाड़े तीन नकाबपोश युवकों द्वारा पीएनबी अमरगढ़ में लूटी गई 49 हजार 790 की राशि तथा कैशियर व रिकवरी एजेंट को गोली मारकर घायल करने की घटना का जायजा भी लिया गया. दूसरी ओर उपपुलिस अधीक्षक मुनेश कुमार मीणा को बैंक में सुरक्षा बढ़ाने के साथ आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया.
श्रीजुगलकिशाेर मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में सोमवार को पं. रमेशचंद पांचोली ने छठे दिन रास मंडल की कथा का वर्णन किया. उन्होने मुरली,वेणू व वंशी का अलग-अलग अर्थ बताते हुए भगवान विष्णु,सरस्वती व शिव की प्रिय बताते हुए गोपीभाव की उपासना की गई. उन्होने वेद में कृष्ण को पुरुष सूक्त बताते हुए भक्ति के शांत,दक्ष्य,सखा,वात्सल्य व माधुर्य रस से ईश्वर में आत्मसात का ज्ञान दिया गया.
इससे पूर्व अमरगढ़ के पंच-पटेलों ने पंचायत मंत्री को 51 किलो की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान जिला प्रमुख प्रतिनिधी रक्खीलाल बैरवा,करौली प्रधान प्रतिनिधी जलधारी मीणा,उपप्रधान मुकेश गोठरा,सरपंच संघ अध्यक्ष घनश्याम लूलौज,पुरुषोत्तम ड़ाबरा,गिर्राज बाजना,राजेश कालागुड़ा,हंसराज अमरगढ़,रामअवतार बूकना,चंद्रप्रकाश औड़च आदि उपस्थित थे.
Reporter: Ashish chaturvedi
खबरें और भी हैं...
राजस्थान में एक ही चिता पर 8 लोगों का किया अंतिम संस्कार,नए साल में हुई थी सब की मौत
राजस्थान में अगले 7 दिन में होगा बदलाव, आलाकमान ने गहलोत पायलट से की ये फाइनल चर्चा
Rajasthan Love Story: सास का दामाद पर आया दिल, जंवाई ले भागा प्रेमिका