करौली जिले के सपोटरा के मंडरायल के चंबल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सीएम अशोक गहलोत शुक्रवार को दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों को लेकर कलेक्टर और एसपी ने इलाकों का जायजा लिया.
Trending Photos
Sapotra: करौली जिले के सपोटरा के मंडरायल के चंबल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सीएम अशोक गहलोत शुक्रवार को दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों को लेकर कलेक्टर और एसपी ने इलाकों का जायजा लिया. गुरुवार दोपहर कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, एसपी नारायण टोगस, डीएसपी मनराज मीणा, मंडरायल एसडीएम प्रदीप चौमाल, तहसीलदार महेंद्र गुप्ता, मंडरायल के चंबल रोड पहुंचे. जहां उन्होंने हेलीपैड निर्माण के लिए भूमि का निरीक्षण किया.
साथ ही हेलीपैड स्थल पर पंडाल निर्माण सहित आवश्यक सुविधाओं की तैयारी करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने अन्य स्थानों का भी निरीक्षण कर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे और बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात के कार्यक्रमों की समीक्षा भी की. सात ही अधिकारियों को सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए.
Reporter: Ashish Chaturvedi
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- बूंदी: राजे के लापता वाले बयान के बाद CM गहलोत का हवाई सर्वे, दिखा हर तरफ बर्बादी का मंजर
ये भी पढ़ें- राजधानी जयपुर में बस में छेड़खानी, युवतियों के कपड़े फाड़ने की कोशिश