किसानों की मेहनत पर बारिश ने फेरा पानी, अब सरकार की ओर टकटकी लगाए बैठे अन्नदाता
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1385787

किसानों की मेहनत पर बारिश ने फेरा पानी, अब सरकार की ओर टकटकी लगाए बैठे अन्नदाता

Kota: किसानों की मेहनत पर बारिश ने पानी फेर दिया है, अब अन्नदाता सरकार की ओर टकटकी लगाए बैठे है.

किसानों की मेहनत पर बारिश ने फेरा पानी, अब सरकार की ओर टकटकी लगाए बैठे अन्नदाता

Kota: कोटा जिले की रामगंजमंडी उपखंड में दो दिनों से हुई बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. गुरुवार और शुक्रवार को हुई तेज बारिश ने खेतों में तैयार हुई फसल को ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. उपखंड क्षेत्र में हुई बारिश के चलते खेतों में पड़ी तैयार फसल नष्ट होने के कगार पर है. वहीं किसानों का कहना हैं कि बारिश ने हमारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है, बहुत मुश्किल से कुछ फसल बची थी उसे भी दो दिनों से हो रही तेज बारिश ने बराबर कर दिया है. अब हमें सिर्फ सरकार से ही उम्मीद है कि तोड़ा बहुत मुहावजा मिल जाए. जिससे हम दीपावली का त्योहार सही से मना सके नहीं तो हम दीपावली का त्योहार भी सही से नही मना पायेंगे.

बे-मौसम बारिश से सोयाबीन व मक्के की फसल हुई नष्ट
बेमौसम बारिश से खेतों में तैयार फसले पानी में डूब गई,जिसके चलते किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया. सोयाबीन व मक्का की तैयार फसलें नष्ट होने से किसान हताश हो गए. साथ ही बारिश से मक्का की कड़प के साथ सोयाबीन की फसल भी खराब हो गई है. ऐसे में तो पशुओं को चारे की समस्या का सामना भी करना पड़ सकता हैं.

ये भी पढ़े..

अडानी का राहुल करते है विरोध, राजस्थान में गहलोत ने किया स्वागत, क्या बोली कांग्रेस

इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022: राजस्थान निवेश के लिए आदर्श राज्य,11 लाख करोड़ रूपये के एमओयू साइन

Trending news