एक जेईएन को हरे पेड़ कटवाना उस वक्त महंगा पड़ गया जब भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए. कार्यकर्ताओं ने हरे पेड़ कटवाने पर जेईण्न को माफी मंगवाई. दरअसल ग्रीन फील्ड एरिया में हरे पड़ों से इलेक्ट्रिक वायर टच हो रहा था.
Trending Photos
Kota: एक जेईएन को हरे पेड़ कटवाना उस वक्त महंगा पड़ गया जब भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए. कार्यकर्ताओं ने हरे पेड़ कटवाने पर जेईण्न को माफी मंगवाई. दरअसल ग्रीन फील्ड एरिया में हरे पड़ों से इलेक्ट्रिक वायर टच हो रहा था. करंट उतरने या बड़े हादसे से बचने के लिए जेईएन पेड़ कटवा रहे थे.
यह भी पढ़ें: मटका फोड़ो आंदोलन: रेलवे ट्रैक पर बैठे किरोड़ी लाल मीणा, प्रशासन के हाथ-पांव फूले
दरअसल कोटा के श्रीनाथपुरम इलाके में मेंटेनेंस का काम करा रहे सहायक अभियंता को अपना काम करवाना भारी पड़ गया. दरअसल ग्रीन फील्ड एरिया में हरे पेड़ों को इलेक्ट्रिक वायर से टच होने के कारण उनकी छटाई करवा रहे थे. इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और हरे पेड़ों की कटाई करवाने की बात को लेकर जेईएन पर भड़क गए.
इतना ही नहीं इन बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जेईएन से कान पकड़कर माफी मंगवाई. बीजेपी नेता नमन शर्मा ने कार्यकर्ताओं समेत पहले तो सहायक अभियन्ता को घेरा उसके बाद कान पकड़कर माफी मंगवाई और पेड़ कटाई काम बंद करवाया. घटोत्कच चौराहे के पास अग्निशमन कार्यालय के पास का ये मामला है. अब मौके पर हुए हंगामे का वीडियो वायरल हो रहा है.