Kota News: सबसे बड़े MBS अस्पताल के दवा काउंटर पर मरीज हो रहे परेशान, हवा-पानी तक की नहीं है व्यवस्था
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2460618

Kota News: सबसे बड़े MBS अस्पताल के दवा काउंटर पर मरीज हो रहे परेशान, हवा-पानी तक की नहीं है व्यवस्था

Kota latest News: कोटा संभाग के सबसे बड़े एमबीएस अस्पताल में अस्पताल का समय बदलने के बाद से ही मरीजों को दवा काउंटर पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मरीज व तीमारदारों का कहना है कि गर्मी और उमस में दवा काउंटर के बाहर ना तो हवा की व्यवस्था है और ना ही पीने के पानी की व्यवस्था है.

Kota News

Kota latest News: राजस्थान के कोटा संभाग के सबसे बड़े एमबीएस अस्पताल में अस्पताल का समय बदलने के बाद से ही मरीजों को दवा काउंटर पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कैंसर विभाग के नजदीक दवा काउंटर नंबर 9 पर सुबह से मरीज दवा लेने के लिए लाइन में खड़े हुए हैं, लेकिन दवा काउंटर पर ताला लगा होने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें- Pratapgarh News: सागवान के पेड़ काटने को लेकर शख्स की कर दी हत्या, मामले में तीन...

मरीज व तीमारदारों का कहना है कि गर्मी और उमस में दवा काउंटर के बाहर ना तो हवा की व्यवस्था है और ना ही पीने के पानी की व्यवस्था है. दवा काउंटर में लाइन में लगे लोगों का कहना है कि सारा काम छोड़कर सुबह से लाइन में लगे हैं. एक होटल में प्राइवेट जॉब करने वाले तीमारदार ने बताया कि उनकी पत्नी अस्पताल में भर्ती हैं साथ में कोई नहीं है. 

 

दवा लेने जांच कराने में रोजाना सुबह से शाम हो जाती है. 300 की नौकरी छोड़कर अस्पताल में चक्कर काट रहे हैं. दवा काउंटर में काम करने वाले फार्मासिस्ट का कहना है कि अस्पताल का समय बदलने के बाद से ही मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. दवा काउंटर का समय सुबह 8:00 बजे से होना चाहिए.

 

पढ़ें कोटा की एक और बड़ी खबर

भामाशाह कृषि उपज मंडी लहसुन की खुशबू से महकने लगी है. मंडी में रोजाना पांच हजार कट्टे लहसुन की आवक है और पिछले दो दिनों में एक हजार से दो हजार रुपये की तेजी आई है. इसके साथ ही लहसुन की क्वालिटी में भी सुधार हुआ है, जिससे आसपास के राज्यों में डिमांड भी बढ़ी है. आगामी दिनों में भावों में उतार चढ़ाव का दौर जारी रहने की उम्मीद है.

Trending news