गरीब किसान की बेटी बनी CA, बताया अपनी सफलता का राज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1101401

गरीब किसान की बेटी बनी CA, बताया अपनी सफलता का राज

सुल्तानपुर क्षेत्र के नोताड़ा मालियान गांव में एक किसान की बेटी सीए बनी है, जहां गांववासी किसान रामचरण मालव की बेटी मोनिका मालव द्वारा अपने पहले ही प्रयास में सीए की परीक्षा पास कर गांव का नाम रोशन किया है.

गरीब किसान की बेटी बनी CA

Pipalda: सुल्तानपुर क्षेत्र के नोताड़ा मालियान गांव में एक किसान की बेटी सीए बनी है, जहां गांववासी किसान रामचरण मालव की बेटी मोनिका मालव द्वारा अपने पहले ही प्रयास में सीए की परीक्षा पास कर गांव का नाम रोशन किया है.

यह भी पढ़ें-घर और लाखों की नौकरी को छोड़कर इस तरह प्रतिभा वर्मा बनी IAS, राजस्थान में संभाल रही पदभार

जहां पूरे गांव में खुशी की लहर है. मोनिका द्वारा सीए बनने के बाद गांव आने पर सबसे पहले समाजसेवा का संदेश दिया, जहां उन्होंने पिता के साथ दिल की हेल्पलाइन समाजसेवी संस्था से मिलकर नगर में कालबेलिया बस्ती के बच्चो के शिक्षा के लिए संचालित अस्थाई पाठशाला जाकर बच्चों के बीच खुशियां मनाई तो साथ में शाला में अध्ययनरत कालबेलिया गरीब परिवारों के कुल 40 बच्चों को शिक्षण सामग्री कॉपी ,पेन्सिल, रबर वितरित करते हुए मिठाइयां भी बांटी.

इस मौके पर संस्था के दीपक बंसल, भुवनेश, रामचरण, हंसराज, बुद्धि मेघवाल ,नरेन्द्र मेर,अक्षय आदि मोजूद थे. इस दौरान सीए मोनिका ने बताया की सफलता और खुशी के मोके पर हमेशा दूसरों की सेवा, सहायता करना चाहिए. इससे खुशियां चौगुनी हो जाती है.

Reporter- KK Sharma

Trending news