Lok Sabha Chunav 2024:अलवर के रण में दीया कुमारी का बड़ा बयान,कहा-मोदी की गारंटी पर है सबको भरोसा..
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2199941

Lok Sabha Chunav 2024:अलवर के रण में दीया कुमारी का बड़ा बयान,कहा-मोदी की गारंटी पर है सबको भरोसा..

Lok Sabha Chunav 2024:भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के समर्थन में प्रचार करने के लिए प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम दीया कुमारी अलवर पहुंची. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र यादव ने केंद्रीय मंत्री रहते हुए राजस्थान को बहुत कुछ दिया है.

Rajasthan Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Chunav 2024:भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के समर्थन में प्रचार करने के लिए प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम दीया कुमारी अलवर पहुंची. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र यादव ने केंद्रीय मंत्री रहते हुए राजस्थान को बहुत कुछ दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर सभी को भरोसा है.अलवर से भूपेंद्र यादव के चुनाव जीतने के बाद केंद्र सरकार की बड़ी योजनाओं का फायदा अलवर के लोगों को मिलेगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी प्रचार कर रही हैं. भाजपा के सभी नेता अलग-अलग क्षेत्र में अपने स्तर पर प्रचार में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि जनता भगवान के समान है. इसलिए प्रत्याशी हर तरह से जनता के बीच अपनी बात रखते हैं और वोट मांगते हैं.

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आज कहा कि राजस्थान में सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद निर्वाचित होंगे और पहले से अधिक मतों से वह चुनाव जीतेंगे. उन्होंने यह बात आज अलवर में राजपूत समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि आज मैं समाज के बीच आई हूं और अलवर से लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार भूपेंद्र यादव एक सांसद के रूप में बहुत अच्छे व्यक्ति हैं.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत सी योजनाएं लागू की हैं और उन्हें योजनाओं के चलते देश में सड़क बन रही हैं. घर-घर शौचालय बने हैं. जिनको आवास नही था उनका आवास बनाए गए हैं. गैस सिलेंडर दिए गए हैं और इसलिए मोदी जी के प्रति आम जन का पूरा विश्वास है. 

उन्होंने मातृशक्ति को आवाहन करते हुए कहा कि राजस्थान में 5 सीटों पर महिला उम्मीदवार हैं. आगामी होने वाले विधानसभा, लोकसभा राज्यसभा चुनाव में 33 फीसदी महिलाओं को टिकट दिया जाएगा.उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनने के बाद देश में काफी बदलाव देखने को मिलेगा और राष्ट्र विकसित श्रेणी में आएगा. 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज जो मुझे ओढ़नी पहनी है इसका मान रखना आपका काम है और संकल्प लेना है कि घरों से एक-एक वोट को निकाल कर बूथ तक पहुंचाना है.

इधर,राजस्थान बड़ी-बड़ी सीटों पर करीब 10 सी ऐसी हैं जो संघर्ष में है.यह चुनाव है और चुनाव में कोई कुछ भी कह सकता है. कोई भी सीट संघर्ष की नहीं है .राजस्थान में सभी 25 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद चुने जाएंगे. 

इन चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काम नजर आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह खुद झालावाड़ में चुनाव प्रचार कर रही हैं और अपने-अपने तरीके से सभी चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं.

यह भी पढ़ें:फलोदी सट्टा बाजार की चौका देने वाली भविष्यवाणी,BJP को इन सीटों पर मिलेगी हार!

 

Trending news