Lok Sabha Election 2024:उप जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह शेखावत ने चुनाव को लेकर लिया बैठक,प्रकोष्ठ प्रभारियों को दिए निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2134818

Lok Sabha Election 2024:उप जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह शेखावत ने चुनाव को लेकर लिया बैठक,प्रकोष्ठ प्रभारियों को दिए निर्देश

Lok Sabha Election 2024: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर पुष्पा सत्यानी के निर्देशानुसार आज कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर बैठक हुई.निर्वाचन दायित्वों में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Churu News

Lok Sabha Election 2024:जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर पुष्पा सत्यानी के निर्देशानुसार आज कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा आम चुनाव 2024 के मध्येनजर प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों की बैठक में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम उत्तम सिंह शेखावत ने प्रकोष्ठवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि चुनाव दायित्वों में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरतें. चुनाव के समय में चुनाव हम सभी की प्राथमिकता रहनी चाहिए. निर्वाचन दायित्वों में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोकसभा चुनाव से जुड़ी समस्त तैयारियां समयबद्ध ढंग से पूर्ण कर लें ताकि ऎनवक्त पर किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. निर्वाचन के दौरान आवश्यक होने वाली सामग्री का आकलन कर उसकी खरीद, टेंडर व्यवस्था से जुड़े समस्त तैयारी समयबद्ध ढंग से देख लें. 

उन्होंने जरूरत के अनुसार वाहनों के प्रबंधन के निर्देश दिए तथा सभी मतदाताओं को बूथ तक लाने के लिए समुचित स्वीप प्लान की जरूरत बताई. उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहे, यह हमारी कोशिश रहनी चाहिए.

एडीएम शेखावत ने कहा कि निर्वाचन से जुड़े अधिकारी किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें और प्रोएक्टिव होकर सभी तैयारियां सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि अपने-अपने प्रकोष्ठों से जुड़े दायित्वों एवं गतिविधियों की समुचित तैयारी कर लें और निर्वाचन आयोग के अद्यतन निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर लें ताकि बाद में किसी प्रकार का असमंजस नहीं रहे.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस दौरान मतदान दलों के गठन, प्रशिक्षण, वाहन व्यवस्था, सेक्टर ऑफिसर नियुक्ति, निर्वाचन व्यय से जुड़ी टीमों के गठन एवं गतिविधियों, बकाया भुगतानों की स्थिति, पेड न्यूज एवं एमसीएमसी सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए.

प्रकोष्ठ अधिकारियों ने लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक की गई तैयारियों से अवगत करवाया. एसीपी नरेश टुहानिया ने मतदान दलों के गठन एवं प्रशिक्षण के संबंध में बताया. स्वीप प्रभारी प्रकोष्ठ के रमेश सिसोदिया ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए समुचित स्वीप प्लान तैयार किया गया है.

इस दौरान एसीईओ दुर्गा देवी ढाका, एडी-पीआर कुमार अजय, कोषाधिकारी प्रवीण सिंहल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अरविंद ओला, डीटीओ ओमसिंह शेखावत, सीडीईओ जगबीर सिंह यादव, सुरेंद्र महला, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र सिंह राठौड़, रामस्वरूप शर्मा, भू अभिलेख निरीक्षक शिवप्रकाश शर्मा, सुनील बुडानिया, सोमेश शर्मा, नगेंद्र सिंह राठौड़, सानिवि एक्सईएन बीएल सोनी सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें:Jaipur News: 24 दिन बाद भी पुलिस के पास नहीं है नाबालिग बच्ची का सुराग,परिजन व ग्रामीण बैठे धरने पर

Trending news