Rajasthan Rajya Sabha Election 2024: नामांकन प्रक्रिया को लेकर आज चर्चा पार्टी के नेता कर सकते हैं. वहीं बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार मदन राठौड़ के बयान के मुताबिक पार्टी ही नामांकन की तारीख तय करेगी.
Trending Photos
Rajasthan Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी की घोषणा सोमवार को बीजेपी ने की. 15 फरवरी को दोनों बीजेपी के प्रत्याशी नामांकन कर सकते हैं. भाजपा उम्मीदवार मदन राठौड़ और चुन्नीलाल गरासिया 15 फरवरी को नामांकन दाखिल कर सकते हैं.
गौरतलब है कि पार्टी के वरिष्ठ अधिवक्ताओं की टीम नामांकन को लेकर सक्रिय है. नामांकन प्रक्रिया को लेकर आज (मंगलवार) चर्चा पार्टी के नेता कर सकते हैं. वहीं बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार मदन राठौड़ के बयान के मुताबिक पार्टी ही नामांकन की तारीख तय करेगी.
बता दें कि राज्यसभा चुनाव में भाजपा तीसरा उम्मीदवार नहीं उतारेगी.दो सीटों के लिए पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किए हैं. विधायकों के संख्याबल के हिसाब से बीजेपी की दो सीटों पर राज्यसभा चुनाव में जीत तय मानी जा रही है. इसलिए पार्टी बेवजह की एक्सरसाइज नहीं चाहती है. मदन राठौड़ और चुन्नीलाल गरासिया का चुना जाना तय माना जा रहा है.
राजस्थान में तीन सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने हैं.राजस्थान में बीजेपी ने राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम सोमवार को घोषित कर दिए.बीजेपी ने चुन्नी लाल गरासिया और मदन राठौड़ का नाम घोषित किया है. बता दें कि दिन पहले ही राज्यसभा सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है.नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख गुरुवार 15 फरवरी है.
भारतीय जनता पार्टी ने देश के अन्य राज्यों में अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है दो सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी की जीत होना विधानसभा सदस्यों में बीजेपी और कांग्रेस की सदस्य संख्या के लिहाज से लगभग तय माना जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर हरीश चौधरी आज दिल्ली से बैंगलोर जाएंगे. जहां लोकसभा चुनावों को लेकर कर्नाटक कांग्रेस की बैठक लेंगे. इससे पहले चौधरी ने कल (सोमवार) दिल्ली में आयोजित हुई राजस्थान कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में भाग लिया. हरीश चौधरी अब आने वाले दिनों में दक्षिणी राज्यों में आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे.