नागौर के डेगाना में पहली बार 14 मार्च को सजेगा बाबा श्याम दरबार, लगेगा विशाल मेला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1122763

नागौर के डेगाना में पहली बार 14 मार्च को सजेगा बाबा श्याम दरबार, लगेगा विशाल मेला

डेगाना तहसील के ग्राम चांदारुण में पहली बार 14 मार्च को फाल्गुनी एकादशी के दिन श्री श्याम मंदिर में बाबा श्याम का भव्य दरबार सजेगा. डेगाना उपखंड के ग्राम चान्दारूण में प्रथम बार बाबा श्याम का विशाल मेला भरा जाएगा. 

श्री श्याम मंदिर में बाबा श्याम का भव्य दरबार सजेगा.

Degana: नागौर जिले के डेगाना तहसील के ग्राम चांदारुण में पहली बार 14 मार्च को फाल्गुनी एकादशी के दिन श्री श्याम मंदिर में बाबा श्याम का भव्य दरबार सजेगा. डेगाना उपखंड के ग्राम चान्दारूण में प्रथम बार बाबा श्याम का विशाल मेला भरा जाएगा. मेले में जिले भर से 10 से 15 हजार श्याम प्रेमियों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है.  मेले की तैयारियां को लेकर श्याम मंदिर ट्रस्ट चान्दारूण के सदस्यों सहित शहरवासियों द्वारा कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है.

श्याम मंदिर सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष द्वारका प्रसाद हेड़ा ने बताया कि 14 मार्च एकादशी सोमवार को डेगाना के वेंकट्स मंदिर से ग्राम चान्दारूण श्री श्याम मंदिर तक दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्याम प्रेमी बाबा श्याम का निशान लेकर नाचते गाते हुए पैदल निशान यात्रा निकालेंगे. 

यह भी पढ़ेंः सरकार मुझे गिरफ्तार करना चाहती थी, पर मुझे बाबा श्याम का बुलावा आ गया: किरोड़ी लाल मीणा

पैदल यात्रा सोमवार 14 मार्च को सुबह 7 बजे वेंकटेश मंदिर डेगाना से बाबा श्याम का दरबार सजाकर निशान यात्रा के रूप में रवाना होगी. श्री श्याम सेवा समिति के सदस्य नटवर मोदानी ने बताया कि बाबा श्याम की पैदल निशान यात्रा को लेकर श्याम प्रेमियों में काफी उत्साह है और श्याम प्रेमियों द्वारा दिन रात काम कर निशान पैदल यात्रा और बाबा श्याम के मेले को सफल बनाने की तैयारियों में जुटे है. 

इस पैदल निशान यात्रा में 4 से 5 हजार तक की संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चें भाग लेने का अनुमान लगाया जा रहा है. पैदल निशान यात्रा का शहरवासियों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत कार्यक्रम भी किया जा रहा  है. महावीर सिंह ने बताया कि श्री श्याम मंदिर में मेले को लेकर पिछ्ले एक माह से तैयारियों मे जुटे श्याम भक्तो ने मंदिर मे रंग रोशन, टेंट, पानी, बिजली, दर्शन हेतु उचित व्यवस्था, प्रसाद सहित सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को लेकर कार्य किया जा रहा है. 

14 मार्च सोमवार एकादशी के शुभ अवसर पर श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार के साथ अखंड ज्योत, इत्र वर्षा, महाआरती, विशाल भंडारा सहित रात्रि विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा. 14 मार्च सोमवार रात्रि विशाल भजन संध्या मे श्री श्याम म्यूजिक जयपुर के सानिध्य में राधा राठौड़, साक्षी अग्रवाल, विजय दिल्ली, हेमन्त ठाकुर ओर निशा माहेश्वरी द्वारा श्याम भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी. इस अवसर पर भंवर लाल जांगिड़, पंडित अनिल कुमार जोशी, कमल नावंधर, प्रशांत सोनी ,मनोज मित्तल,मूलाराम वैष्णव ,सुनील पांड्या, मनोज सारड़ा, ओमप्रकाश वेष्णव सहित सैकड़ों श्याम भक्त मेले को सफल बनाने की तैयारियों में लगे हैं. 

Reporter- Damodar Inaniya

Trending news