नागौर जिले के डीडवाना उपखंड के नजदीकी गांव भवादिया की ढाणी में ग्राम पंचायत दादूबासनी द्वारा ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जीएलआर का निर्माण तो करवाया गया था.
Trending Photos
Deedwana: नागौर के डीडवाना में लाखों रुपए की लागत से बना जीएलआर जलदाय विभाग की लापरवाही से सूखा पड़ा है. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि बहुत अपील की गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जिससे हम सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- Deedwana: नगरपालिका द्वारा आवंटित प्लॉट डूबे गंदे पानी में, जानिए क्या है वजह
नागौर जिले के डीडवाना उपखंड के नजदीकी गांव भवादिया की ढाणी में ग्राम पंचायत दादूबासनी द्वारा ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जीएलआर का निर्माण तो करवाया गया था मगर ग्राम पंचायत की उदासीनता के चलते जलदाय विभाग द्वारा आजतक इसको पेयजल पाइपलाइन से नहीं जोड़ा गया. इसकी वजह से पेयजल का यह जीएलआर नकारा हो गया है और सूखा रहने की वजह से टूटकर गिरने के कगार पर है.
ग्रामीणों का कहना हैं कि पेयजल लाइन से जोड़ दिया जाए तो आसपास के घरों सहित गांव में पेयजल की समस्या से निजात मिल सकती है. वहीं इन दिनों नहरबंदी के कारण क्षेत्र में पेयजल समस्या से दो चार होना पड़ रहा है.
Reporter: Hanuman Tanwar