तीन दशक पूर्व नगर पालिका द्वारा काटी गई कॉलोनी गंदे पानी के तालाब में डूब गई है लोगों से लाखों रुपये लेकर कटी यह कॉलोनी खुद नगर पालिका की लापरवाही का नतीजा है.
Trending Photos
Deedwana: तीन दशक पूर्व नगर पालिका द्वारा काटी गई कॉलोनी गंदे पानी के तालाब में डूब गई है लोगों से लाखों रुपये लेकर कटी यह कॉलोनी खुद नगर पालिका की लापरवाही का नतीजा है. करीब पांच दशक पहले गांधी नगर के नाम पर एक सरकारी जमीन पर अपनी राजस्व बढ़ाने के लिए एक कॉलोनी काट दी गई थी. कॉलोनी में 57 प्लॉट काटे गए, जिन्हें सरकारी सेवा में काम करने वाले लोगों को एंडोर्स किया गया और बाद में इन प्लॉटों के पट्टे भी जारी किए गए.
यह भी पढ़ें- गर्मियों में पेयजल को लेकर Gehlot सरकार सतर्क, सूखा नहीं रहेगा किसी का हल्क
यहां आकर बसने लगे तो पास में स्थित खारिया तालाब का पानी धीरे-धीरे कॉलोनी को अपनी चपेट में लेने लगा. इसलिए प्लॉट मालिकों ने नगर पालिका से गुहार लगाई कि नगर निगम की नालियों से शहर का गंदा पानी निकल रहा है. लगभग दो दशक बीत चुके हैं, जिसने एक छोटे से तालाब को झील का रूप दे दिया है लेकिन अब तक नगर पालिका से पानी की निकासी नहीं हुई है. आज स्थिति यह है कि इस कॉलोनी के सभी भूखंड पानी में डूब गए हैं और जिन लोगों ने अपने भूखंडों में घर या चारदीवारी बना ली है, सभी निर्माण अब जमींदोज हो गए हैं. प्लॉटधारक अब नगर पालिका के चक्कर काटते-काटते थक चुके हैं लेकिन नगर निगम अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है.
यह भी पढ़ें- मौलासर और तोषिणा कस्बों में बनेंगे बाईपास, भारी वाहनों से मिलेगी निजात
मनवर अली उस्मानी 2001 में मैंने एक पूर्व कर्मचारी से गांधी नगर कॉलोनी में एक प्लॉट खरीदा था. उस समय मैंने नगर पालिका से अनुमति लेकर यहां कुंड बनवाया था, लेकिन कुछ ही दिनों में यहां पानी भरने लगा. पहले जलापूर्ति विभाग की पाइप लाइन से पानी आता था, बाद में प्लाटों में सीवरेज का पानी भरा जाता था. अब नगर पालिका को बार-बार कहने के बावजूद पानी की निकासी नहीं हो रही है.
प्रियंका बुडानिया (ईओ नगर पालिका) मुझे यह सूचना मिली थी कि 50-60 साल पहले नगर पालिका ने गांधीनगर के नाम से एक कॉलोनी काट दी थी. अभी यहां गंदा पानी भरा हुआ है, जिसके लिए पाइप लाइन बिछाई जाएगी जिसके लिए टेंडर हो चुका है.
Reporter- Hanuman Tanwar