किसानों के लिए जीरे के बाद मूंग उगल रही सोना, जानें प्रमुख जिंसों के सबसे ताजा भाव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1525974

किसानों के लिए जीरे के बाद मूंग उगल रही सोना, जानें प्रमुख जिंसों के सबसे ताजा भाव

नागौर जिले में एक बार फिर जीरे के बाद मूंग के भावों में भारी चढाव देखने को मिला है. मूंग में पिछले दो दिनों एक हजार रूपए का चढ़ाव देखने को मिला. वही आज मूंग 8200 रूपए प्रति क्विंटल के पार पहुंच गया. इसको लेकर किसानों में भी काफी खुशी देखें जा रही है.

किसानों के लिए जीरे के बाद मूंग उगल रही सोना, जानें प्रमुख जिंसों के सबसे ताजा भाव

Nagaur Merta Mandi Bhav : नागौर जिले में एक बार फिर जीरे के बाद मूंग के भावों में भारी चढाव देखने को मिला है. मूंग में पिछले दो दिनों एक हजार रूपए का चढ़ाव देखने को मिला. वही आज मूंग 8200 रूपए प्रति क्विंटल के पार पहुंच गया. इसको लेकर किसानों में भी काफी खुशी देखें जा रही है. वहीं नागौर कृषि उपज मंडी और मेड़ता कृषि उपज मंडी में लगातार जीरे और मूंग की आवक बढ़ती ही जा रही है. किसानों का कहना है कि इस बार जीरे के प्रथम बुवाई के समय सर्दी नहीं होने के कारण पहली फसल खराब हो गई थी. जिससे बाजार में जीरे कुछ डिमांड और अधिक बढ़ गई है. जिसके चलते जीरे के भाव आज आसमां छूने लगे हैं. साथ ही अब मूंग के भावों में भी चढ़ाव देखने को मिल रहा है. किसानों और व्यापारियों का कहना है कि इस बार जीरे की पहली फसल किसानों की खराब हो गई थी इसके चलते ही विदेशों के बाजारो में जीरे की मांग बढ़ गई है.

वहीं आज नागौर कृषि उपज मंडी में जीरे के भावों की बात करें तो जीरा आज न्यूनतम 21000 प्रति क्विंटल और अधिकतम 33500 रूपए प्रति क्विंटल तक बिका है. वहीं मूंग आज न्यूनतम 6500 और अधिकतम 8251 रूपए प्रति क्विंटल तक बिका है. वहीं ग्वार की बात करें तो आज ग्वार न्यूनतम 5000 और अधिकतम 5900 रूपए प्रति क्विंटल तक बिका है. इसी प्रकार मेड़ता कृषि उपज मंडी आज जिंसो के भावों की बात करें तो आज मेड़ता कृषि उपज मंडी जीरा न्यूनतम 26500 और अधिकतम 33800 रूपए प्रति क्विंटल तक बिका. वहीं मूंग की बात करें तो मूंग आज न्यूनतम 6600 और अधिकतम 8800 रूपए प्रति क्विंटल तक बिका है. इसी तरह ग्वार की बात करें तो ग्वार न्यूनतम 5400 और अधिकतम 6060 रूपए प्रति क्विंटल तक बिका है.

नागौर कृषि उपज मंडी में अनाज के भाव 
मूंग न्यूनतम 6500 अधिकतम 8251 प्रति क्विंटल
ग्वार न्यूनतम 5000 अधिकतम 5900 प्रति क्विंटल
चना न्यूनतम 3800 अधिकतम 4650 प्रति क्विंटल
जीरा न्यूनतम 21000 अधिकतम 33500 प्रति क्विंटल
सौंफ न्यूनतम 12000 अधिकतम 15800 प्रति क्विंटल
तारामीरा न्यूनतम 4500 अधिकतम 5100 प्रति क्विंटल
रायड़ा न्यूनतम 5500 अधिकतम 5900 प्रति क्विंटल
मोठ न्युनतम 5000 अधिकतम 6100 प्रति क्विंटल
कपास न्यूनतम 8300 अधिकतम 9100 प्रति क्विंटल
इसबगोल न्यूनतम 11000 अधिकतम 17500 प्रति क्विंटल
तिल न्यूनतम 10000 अधिकतम 13900 प्रति क्विंटल
मेथी न्यूनतम 4800 और अधिकतम 5900 प्रति क्विंटल
ज्वार न्यूनतम 3000 और अधिकतम 4650 प्रति क्विंटल

मेड़ता सिटी कृषि उपज मंडी में अनाज के भाव 
मूंग न्यूनतम 6600 अधिकतम 8800 प्रति क्विंटल
ग्वार न्यूनतम 5451 अधिकतम 6060 प्रति क्विंटल
चना न्यूनतम 4650 अधिकतम 4770 प्रति क्विंटल
जीरा न्यूनतम 26500 अधिकतम 33800 प्रति क्विंटल
सौंफ न्यूनतम 12000 अधिकतम 13500 प्रति क्विंटल
तारामीरा न्यूनतम 5000 अधिकतम 5100 प्रति क्विंटल
रायड़ा न्यूनतम 5637 अधिकतम 5979 प्रति क्विंटल
सुआ न्युनतम 9000 अधिकतम 10201 प्रति क्विंटल
कपास न्यूनतम 8600 अधिकतम 9200 प्रति क्विंटल
इसबगोल न्यूनतम 14000 अधिकतम 15000 प्रति क्विंटल
असालिया न्यूनतम 6500 अधिकतम 7500 प्रति क्विंटल
मूंगफली न्यूनतम 5500 अधिकतम 6200 प्रति क्विंटल
छवला न्यूनतम 6700 अधिकतम 6700 प्रति क्विंटल

ये भी पढ़ें..

Rajasthan : सीपी जोशी ने पढ़ा मोदी का संदेश, न्यायापालिका को दायरे में रहने की नसीहत दी

खाटू श्याम बाबा मंदिर में इस दिन से कर सकेंगे भक्त दर्शन, ऑनलाइन बुकिंग और नए नियम लागू

Trending news