मकराना: मुकेश डारा बनें सर्वसम्मति से सरपंच संघ के अध्यक्ष
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1314462

मकराना: मुकेश डारा बनें सर्वसम्मति से सरपंच संघ के अध्यक्ष

नागौर के सरपंच संघ मकराना की कार्यकारिणी के चुनाव सोमवार को पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुए. इस दौरान मकराना पंचायत समिति की 39 ग्राम पंचायतों के 20 सरपंचों ने भाग लिया.

गेहड़ाकला सरपंच मुकेश डारा बीच में

Nagaur: जिले की पंचायत समिति मकराना की ग्राम पंचायत गेहड़ाकला के सरपंच को सरपंच संघ मकराना का अध्यक्ष चुना गया हैं. सरपंच संघ मकराना की कार्यकारिणी के चुनाव सोमवार को पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुए. इस दौरान मकराना पंचायत समिति की 39 ग्राम पंचायतों के 20 सरपंचों ने भाग लिया. बहुमत होने पर उपस्थित सरपंचों ने अपने अपने लेटरपैड पर गेहड़ाकला सरपंच मुकेश डारा के पक्ष में समर्थन देकर सर्वसम्मति से उन्हें सरपंच संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष व जुसरी सरपंच प्रकाश भाकर ने बताया कि गत दिनों सरपंच संघ कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया था, जिसके बाद सोमवार 22 अगस्त को संघ अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के चुनाव के लिए सरपंचों की बैठक बुलाई गई. जिसमें कुल 39 ग्राम पंचायतों में से 20 ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने भाग लिया. नव नियुक्त संघ अध्यक्ष मुकेश डारा ने कहा कि सरपंचों ने जिस प्रकार से उन पर विश्वास जताया हैं, उस पर पूरा खरा उतरने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि सरपंचों के हक के लिए सभी को साथ लेकर हर लड़ाई लड़ेंगे.

Rajasthan Weather : मौसम विभाग की चेतावनी, फिर बरसेगा जमकर पानी, वसुंधरा राजे ने जतायी चिंता

मौजूद सरपंचों ने डारा को मालाएं पहनाकर बधाई दी. इस मौके पर जुसरी सरपंच प्रकाश भाकर, मोड़ी चारण सरपंच हस्तु, जुसरिया सरपंच दुर्गा देवी, देवरी सरपंच लिछमा, इटावालाखा सरपंच प्रेमाराम छरंग, बाजोली सरपंच राजू देवी, बुडसु सरपंच महावीर कूकणा, नान्दोली सरपंच घीसी देवी, जाखली सरपंच नंदू देवी, इंदोखा सरपंच विक्रम मतवा, रानी गांव सरपंच अन्नाराम रेगर, डोबड़ीकला सरपंच दिलीप कुमार, निम्बड़ी सरपंच उगमाराम रांडा, मामडोली सरपंच पुसाराम, सरनावडा सरपंच दुर्गा देवी खिलेरी, बेसरोली सरपंच श्रवण रलिया, भींचवा सरपंच भंवरी देवी व बिल्लू सरपंच परमाराम कुलड़िया मौजूद रहें. 

Reporter - Damodar Inaniya

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खबरें 

कोटा के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, बैराज से बड़े पैमाने पर जल निकासी शुरू, अलर्ट जारी

 

Trending news