Nagaur News : विधायक मुकेश भाकर व नीजी सलाहकार दिनेश गौदारा पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने लगाया अभद्र व्यवहार करने का आरोप, शहरिया बास में मिंटिंग कर लोगों ने जताया रोष
Trending Photos
Nagaur News : लाडनूं विधायक मुकेश भाकर से आत्म हत्या प्रकरण के मामले में लिखित ज्ञापन देने गए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विधायक व विधायक के निजी पीए दिनेश गोदारा पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है. घटना के बाद गुस्साए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शहरिया बास में बैठक कर विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया.
मामला सुजानगढ़ के छात्र मो. रज्जाक के सुसाइड से जुड़ा हुआ है. 2 माह पूर्व छात्र ने खानपुर फाटक के पास ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके पास एक सुसाइड नोट भी मिला था. इसमें 4 शिक्षकों के नाम थे. ऐसे मे परिजन नामजद शिक्षको गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इसी मामले को लेकर विधायक निवास पर आयोजित होली स्नेह मिलन के दौरान लाडनूं कस्बे के मुस्लिम समुदाय के लोग विधायक से मिलने गए थे. ऐसे में वहां पर आपसी कहासुनी होने के बाद मामला बिगड़ गया.
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विधायक पर अभद्र व्यवहार व धक्का-मुक्की का आरोप भी लगाया. घटना के बाद लाडनूं कस्बे के शहरीया बास में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुकेश भाकर मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. वीडियो में साफ देखे जा सकते हैं कि लोग किस प्रकार से मुकेश भाकर के खिलाफ नाराजकी जता रहे हैं. समाज के युवाओं में आक्रोश देखा जा रहा है. उनका कहना है कि हमारे बुजुर्गों का वहां पर अपमान किया गया है. उन्होंने मुकेश भाकर पर भेदभाव के आरोप भी लगाए. अब कल शुक्रवार को उपखंड कार्यालय के सामने ज्ञापन व प्रदर्शन देने की बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें . .
CM गहलोत के एक ट्वीट के बाद मुंह में घास रखकर वीरांगनाओं ने किया CMR कूच, किरोड़ी ने दी चेतावनी
होली की छुट्टी पर लड़की को स्कूल में बुलाकर शराब पिलाया, नशे में की अश्लील हरकतें और जबरदस्ती