Nagaur news: तेज बारिश के कारण मध्य रात्रि में गिरा रहवासी मकान, हो सकता था बड़ा हादसा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1803944

Nagaur news: तेज बारिश के कारण मध्य रात्रि में गिरा रहवासी मकान, हो सकता था बड़ा हादसा

Nagaur news today: मकराना में बीती रात तेज बारिश के बाद मध्य रात्रि में एक रहवासी मकान ढह गया, बिजली गुल होने के बाद पूरा परिवार घर के आंगन में सो रहा था तब ये हादसा हुआ, बिजली गुल नहीं होती तो हो सकता था एक बड़ा हादसा.

Nagaur news: तेज बारिश के कारण मध्य रात्रि में गिरा रहवासी मकान, हो सकता था बड़ा हादसा

Nagaur news: मकराना शहर में बीती रविवार शाम से ही तेज बारिश का दौर जारी रहा और देर रात्रि तक लगभग 50 एमएम जमकर बारिश हुई. आपको बता दें कि बारिश की वजह से पूरे शहर के निचले इलाकों में पानी का भरा हुआ जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वही शहर के देशवाली ढाणी के पप्पू शाह का रहवासी मकान बारिश रुकने के बाद अचानक ढह गया. जिसके तीन कमरे जमीदोस हो गए. 

पप्पू शाह ने बताया कि देर रात तक बारिश हुई, जिसके बाद बिजली चली गई थी जिसकी वजह से पूरा परिवार मकान से बाहर आकर उमस के चलते घर के आंगन में आकर सो गया था. इस दौरान अचानक 12:00 बजे बाद तेज धमाके की आवाज आई और मकान लगभग पूरी तरह से ढह गया. जिससे मकान में रखा घरेलू सामान भी दब गया. जिससे पप्पू शाह को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. 

आज सोमवार को सुबह लगभग 11:00 बजे मकराना हल्का पटवारी ने मौके पर पहुंचकर नुकसान की रिपोर्ट ली है और इस रिपोर्ट को उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जाएगी और पप्पू शाह को आर्थिक नुकसान का मुआवजा भी दिलवाया जाएगा. गनीमत यह रही कि बिजली गुल होने की वजह से पूरा परिवार घर के आंगन में आकर सो गया था अन्यथा एक बहुत बड़ा हादसा भी हो सकता था.

यह भी पढ़े- Cricket news: टीम के हालात खराब, कैसे जीतेगा इंडिया वर्ल्ड कप ?

Trending news