राजस्थान अकाउंटेंट एसोसिएशन उपशाखा ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया कि कर्मियों ने ज्ञापन में बताया कि राज्य में वित्तीय व्यवस्था के सफल संचालन का दायित्व अधिकारियों के पास होता है.
Trending Photos
Jayal: राजस्थान अकाउंटेंट एसोसिएशन उपशाखा ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कोषालय ओर उपकोषालय की पूर्ववत व्यवस्था वित्त विभाग राज्य की वर्षों से स्थापित और संचालित कोषालय उप कोषालय व्यवस्था बंद करने के संबंधी कार्यवाही की जा रही है और इसके साथ पेंशन विभाग, आंतरिक जांच विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों को भी बंद किए जाने की कार्यवाही प्रकियाधिन है.
यह भी पढे़ं- जायल में निशुल्क नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर का हुआ आयोजन, 500 से अधिक लोगों को मिला इलाज
राजस्थान अकाउंटेंट एसोसिएशन उपशाखा ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया कि कर्मियों ने ज्ञापन में बताया कि राज्य में वित्तीय व्यवस्था के सफल संचालन का दायित्व लेखा और वित्त संवर्ग के अधिकारियों के पास होता है. प्रत्येक विभाग में कार्य के कुशल संपादन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का कार्य भी लेखा और वित्त अधिकारियों को दिया जाता रहा है, लेकिन वित्त विभाग द्वारा वर्षों से सफलतापूर्वक संचालित हो रहे कोषालय और उप कोषालय को बंद करने की कार्रवाई की जा रही है.
साथ ही पेंशन विभाग और आंतरिक जांच विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों को बंद किए जाने की कार्यवाही की जा रही है. संपूर्ण समीक्षा के बिना समाप्त करने की कार्यवाही किए जाने से राज्य की वित्तिय व्यवस्था पर अत्यधिक दुष्प्रभाव पड़ने की संभावना है. इन संस्थाओं की वजह से राज्य के सभी विभागों में अनियमितता की आशंका है. राजस्थान अकाउंटेंट एशोसिएशन उपशाखा ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में व्यवस्था को परिवर्तन नहीं करने का आग्रह करते हुए मांग स्वीकार नहीं करने पर मजबुरन आंदोलन की राह की चेतावनी दी है.
यह रहे मौजूद
राजस्थान अकाउंटेंट एसोसिएशन उपशाखा ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड आधिकारी को सौंपे ज्ञापन में लेखाधिकारी सरिता वैष्णव, मेहश कुमार, दिनेश कुमार, राकेश वडारिया, रविन्द्र जाखड़, मोहम्मद अकबर, सुरेन्द्र दास वैष्णव सहित प्रतिनिधि मंडल मौजूद रहा.
Reporter: Hanuman Tanwar