व्यक्ति ने जहर पीकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में सामने आई यह वजह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1175313

व्यक्ति ने जहर पीकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में सामने आई यह वजह

नागौर जिले के परबतसर उपखंड क्षेत्र के पिलवा पुलिस द्वारा आत्महत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए 1 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

व्यक्ति ने जहर पीकर की आत्महत्या

Parbatsar: नागौर जिले के परबतसर उपखंड क्षेत्र के पिलवा पुलिस द्वारा आत्महत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए 1 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 19 मार्च को भकरी गांव में 1 व्यक्ति ने की थी आत्महत्या. 

यह भी पढ़ें- सांगानेर हिंसा मामले में बड़ा अपडेट, पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार

नागौर जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामनसिटी गणेशाराम चौधरी व वृताधिकारी वृत मकराना रविराज सिहं के सुपरविजन में पुलिस उपनिरीक्षक पिलवा थानाधिकारी सूरजमल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर आत्महत्या हेतु उकसाने के प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी को गिरफतार किया. 

FIR रिपोर्ट के अनुसार दिनांक 20.03.22 को राकेश पुत्र हैप्पीचंद ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट दी. रिपोर्ट में बताया कि मेरे पिताजी हैप्पीचंद पुत्र रामप्रसाद निवासी भकरी ने 19 मार्च 22 को घर पर ही जहर पीकर आत्महत्या कर ली. मेरे पिताजी ने गत दिनों घर पर बताया था कि आशाराम साटिया निवासी भकरी लेन-देन को लेकर परेशान कर रहा है. 

मेरे पिताजी ने मरने से पहले सुसाइड नोट डायरी में लिखा है जो उनके पास पड़ा मिला है. उसमें भी आशाराम से लेन-देन के बारे में लिखा है. आशाराम द्वारा पैंसों के लेनदेन के कारण उधार दिए गए. पैसों को वापस लेने के लिए तंग परेशान किया एवं मरने के लिए मजबूर किया, जिस दबाव एवं टेंशन के कारण मेरे पिताजी ने आत्महत्या की है.

यह भी पढ़ें- जोधपुर में सुबह 8 से 10 बजे तक कर्फ्यू में छूट, जालोरी गेट सर्कल झंडा विवाद पर अब तक 23 मामले दर्ज

रिपोर्ट के द्वारा दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर धारा 306 में मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने जांच के अनुसार आशाराम पुत्र मोतीराम साटिया को अपराध प्रमाणित पाए जाने पर गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करके आरोपी के घर पर दबिश दी गई व तलाश की गई. 
Report- HANUMAN TANWAR

 

Trending news