खनन विवाद को लेकर एसडीएम ने जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की ली बैठक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1228368

खनन विवाद को लेकर एसडीएम ने जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की ली बैठक

 तुरत फुरत माता मंदिर के पास स्थित खानों में अवैध खनन किया जा रहा है. जिससे मंदिर की सुरक्षा को खतरा बना हुआ है.

 खनन विवाद को लेकर एसडीएम ने जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की ली बैठक

Makrana: मकराना मार्बल खनन क्षेत्र के गुणावती घाटी की देवी रेंज एक पहाड़ी पर स्थित तुरत फुरत माता मंदिर व खानों में चल रहे विवाद को लेकर मंगलवार को मकराना उपखंड अधिकारी जेपी बैरवा ने जनप्रतिनिधियों व नागरिकों की एक बैठक उपखंड कार्यालय में ली है. 

बैठक के दौरान मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया, पुलिस उप अधीक्षक रविराज सिंह शेखवात, खनि अभियंता महेश प्रकाश पुरोहित, सरपंच संघ नागौर के जिलाध्यक्ष एवं जूसरी सरपंच प्रकाश भाकर, कर्नल केसरी सिंह, ठाकुर मोहन सिंह चौहान, कैलाश शर्मा सहित जनप्रतिनिधि व नागरिक मौजूद रहे. विधायक मुरावतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि तुरत फुरत माता मंदिर के पास स्थित खानों में अवैध खनन किया जा रहा है. जिससे मंदिर की सुरक्षा को खतरा बना हुआ हैं जबकि उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार मंदिर के 45 मीटर की परिधि में दीवार बनाकर डंपिंग कर मंदिर को सुरक्षित करने का आदेश दिए हुए हैं.

 फिर भी खान संख्या 142 व 137 में बिना सुरक्षा दीवार बनाए ही खनन कार्य शुरू कर दिया गया है जिससे मंदिर को नुकसान हो सकता हैं. ऐसे में खनन कार्य होने से लोगों की भावनाएं भड़क सकती हैं. जिससे कभी कोई झगड़ा एवं किसी प्रकार की क्षति हो सकती हैं जो प्रशासन की गैर जिम्मेदारी मानी जाएगी. जिस पर उपखंड अधिकारी ने खनि अभियंता को न्यायालय के आदेशानुसार माप कर मार्किंग करने के आदेश दिए हैं. उक्त कार्रवाई 27 जून को सुबह 9 बजे की जाएगी. जिसमें खनिज विभाग, राजस्व विभाग सहित पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहेगा. इस दौरान श्रवण सिंह, दलिप सिंह, सावता राव, शोपाल सिंह, भंवर सिंह सूबेदार, श्याम सुंदर जोशी, पूरणमल कुमावत, देवेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, गिरवर सिंह मौजूद थे,

REPORTER - HANUMAN TANWAR

 

यह भी पढे़ं- पिता के नाम बेटी का एक ऐसा ख़त, जिसे पढ़कर किसी भी बाप की आंखों में आंसू आ जाएं

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news