नागौर जिले के खींवसर उपखंड मुख्यालय पर मालियों का उपरला बास मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा हिंदू नव वर्ष पर स्नेह मिलन कार्यक्रम गुरुवार रात्रि में आयोजन किया गया.
Trending Photos
Khinvsar: राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर उपखंड मुख्यालय पर मालियों का उपरला बास मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा हिंदू नव वर्ष पर स्नेह मिलन कार्यक्रम गुरुवार रात्रि में आयोजन किया गया. खंड कार्यवाह पुखराज ने बताया कि हिंदू नव वर्ष उत्सव की शुरुआत आध सर संघचालक प्रणाम के साथ किया गया.
यह भी पढ़ें - ACB ने शौचालय निर्माण में रिश्वत लेने वाले पंचायत समिति के जेटीए को रंगे हाथ पकड़ा
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विभाग सेवा प्रमुख भवानी सिंह सिंगर ने कहा कि भारतीय संस्कृति के अनुसार छात्र स्वरूप एवं को अपना नव वर्ष मनाया जाता हैं, इस दिन राजा विक्रमादित्य ने विक्रम संवत की स्थापना की, यह दिन पौराणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है क्योंकि सृष्टि की रचना इसी दिन हुई थी और महेश्वरी गौतम का जन्म भी इसी दिन हुआ था. इसी प्रकार वरुण अवतार झूलेलाल का जन्म दिवस आर्य समाज की स्थापना भगवान राम का राज्य अभिषेक और संघ संस्थापक डॉ हेडगेवार का जन्म भी इसी दिन हुआ हैं.
यह भी पढ़ें - नागौर: खींवसर उपखंड में अवैध खनन रोकने में नाकाम प्रशासन, कार्रवाई के नाम पर खाना पूर्ति
दिलीप कुमार ने बताया कि आजादी अमृत महोत्सव पदार्थ स्वतंत्रता और हमें अपने देश की आजादी में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानीयों के बारे में जानना चाहिए. इस स्नेह मिलन कार्यक्रम में विभिन्न वर्ग के अनुसार खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया. खेल प्रतियोगिता संयोजक बाल किशन ने बताया कि कक्षा 1 से 8 के लिए गहरा दौड़, मेंढक दौड़, कक्षा 9 से 12 के लिए नींबू चम्मच दौड़, महिलाओं के लिए संगीत कुर्सी दौड़, पति-पत्नी के लिए दुबारा दौड़, पुरुष वर्ग में बाल्टी बॉल सहित अनेक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
खंड के शारीरिक प्रमुख मुकेश स्वामी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विशेष आकर्षण का केंद्र भारत माता पूजन कार्यक्रम में स्वराज 75 स्वतंत्रता के चित्र के साथ सह परिवार सेल्फी ली गई जो इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. कार्यक्रम के समापन के दौरान एक साथ भोजन करके सामाजिक समरसता दिखाई गई. सभी ने एक साथ पंक्ति होत बैठकर भोजन मंत्र के बाद भोजन किया, सभी समाज वह जाति वर्ग के महिला पुरुष वह बच्चों का एक साथ भोजन करना उत्कृष्ट रहा. इस दौरान नव वर्ष में राम जन्म महोत्सव समिति खींवसर द्वारा का कर पत्रक का विमोचन किया गया. इस दौरान बुधाराम तवर, प्रताप सिंह, राजेंद्र देवड़ा, मुकेश चावला, डॉक्टर धीरेंद्र कुमार, गोविंद, शिवराज, चेनाराम, सत्यप्रकाश, सुरेश, गोपाल राव, नंदकिशोर करवा, रामकुमार दाधीच सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Report: Damodar Inaniya