Pali Lok Sabha Chunav 2024: पोलिंग बूथों के लिए मतदान दल हुए रवाना, 26 अप्रैल को होगी वोटिंग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2220654

Pali Lok Sabha Chunav 2024: पोलिंग बूथों के लिए मतदान दल हुए रवाना, 26 अप्रैल को होगी वोटिंग

Pali Lok Sabha Chunav 2024: 26 अप्रैल को पाली संसदीय क्षेत्र में होने वाले मतदान के लिए कुल 2267 मतदान केंद्र बनाए गए है, जिसमें से 2201 मूल मतदान केंद्र तथा 66 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए है. आज सभी मतदान दल अपने- अपने पोलिंग बूथों के लिए हो गए है. 

 

Pali News Zee Rajasthan

Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: पाली लोकसभा सीट के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा. आज जिला मुख्यालय बांगड कॉलेज परिसर से मतदान सामग्रियों के साथ अंतिम परीक्षण के बाद मतदान दलों को मतदान बूथों की ओर रवाना किया गया. पाली संसदीय क्षेत्र में 23 लाख 43 हजार 232 मतदाता लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदान करेंगे. पाली लोकसभा क्षेत्र 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 

64 महिला बूथ, 64 युवा बूथ, 8 दिव्यांग बूथ 
जिला निर्वाचन अधिकारी एलएन मंत्री ने बताया कि पाली संसदीय क्षेत्र की सोजत, पाली, मारवाड़ जंक्शन, बाली, सुमेरपुर, ओसिया, भोपालगढ़ एवं बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 23 लाख 43 हजार 232 मतदाता मतदान करेंगे, जिसमें से 12 लाख 17 हजार 299 पुरूष मतदाता है व 11 लाख 25 हजार 895 महिला मतदाता व 38 मतदाता थर्ड जेंडर वोटर है. उन्होंने बताया कि इसके लिए 2267 मतदान केन्द्र बनाए गए है. इन मतदान केंद्रों पर 2236 बूथ लेवल अधिकारी लगे हुए है. उन्होंने बताया कि पाली लोकसभा क्षेत्र में 2267 बूथों में 64 महिला बूथ बनाए गए है. इसी तरह 64 युवा बूथ बनाए गए है तथा आठ दिव्यांग बूथ बनाए गए है. वहीं, सभी बूथों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. पुलिस आरएसी होमगार्ड सहित सुरक्षा बलों की टुकड़ियों को भी तैनात किया गया है. साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से मतदान के लिए सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. 

पाली में 23 लाख से भी ज्यादा मतदाता
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पाली लोकसभा क्षेत्र में पंजीकृत कुल मतदाताओं में से विधानसभा क्षेत्र सोजत विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 48 हजार 715, पाली विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 80 हजार 597, मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 97 हजार 626, बाली विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 36 हजार 343, सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 13 हजार 125, ओसियां विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 67 हजार 972, बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 92 हजार 307 तथा भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 06 हजार 547 मतदाता हैं. 

रिपोर्टर- -सुभाष रोहिसवाल

ये भी पढ़ें- देश में कोटा के कोचिंगों की धूम, टॉप-3 में आए 2 छात्र, 56 विद्यार्थियों का 100...

Trending news