Government Jobs : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 12वीं पास से ग्रेजुएट्स तक को मौका, भर्ती के लिए मांगे आवेदन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2561040

Government Jobs : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 12वीं पास से ग्रेजुएट्स तक को मौका, भर्ती के लिए मांगे आवेदन

Rajasthan news : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने REET-2024 के लिए फर्स्ट, सेकंड और थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के आवेदन शुरू कर दिए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 16 दिसंबर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक rajeduboard.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.

 

Rajasthan Government Jobs

Rajasthan news : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने REET-2024 के तहत फर्स्ट, सेकंड और थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार 16 दिसंबर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

प्राइमरी लेवल के लिए 12वीं पास उम्मीदवारों के पास दो साल का डिप्लोमा, चार साल का B.E.l.Ed कोर्स, या दो साल का एलिमेंट्री एजुकेशन डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं, जूनियर लेवल के लिए बैचलर्स डिग्री के साथ दो साल का एलिमेंट्री डिप्लोमा, बीएड स्पेशल डिग्री, या 12वीं के साथ बीएड या बीएससी एजुकेशन (चार साल) कोर्स होना अनिवार्य है.

परीक्षा 27 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी, और चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के आधार पर होगी. आवेदन शुल्क लेवल-1 और लेवल-2 के लिए 550 रुपए और दोनों लेवल के लिए 750 रुपए निर्धारित किया गया है.

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को वेबसाइट पर जाकर "Apply Online" लिंक पर क्लिक करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन कर ऑनलाइन फॉर्म भरें. आवश्यक दस्तावेज, सिग्नेचर, फोटो और आईडी प्रूफ अपलोड कर फॉर्म सबमिट करें. आवेदन का प्रिंट आउट सुरक्षित रखें.

Trending news