Jaisalmer News : जैसलमेर के चांधन में कड़ाके की ठंड, गाड़ी की छतों पर जमी बर्फ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2561083

Jaisalmer News : जैसलमेर के चांधन में कड़ाके की ठंड, गाड़ी की छतों पर जमी बर्फ

Jaisalmer News : जैसलमेर जिले के चांधन क्षेत्र में इन दिनों कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है. इस सीजन में पहली बार तापमान माइनस में पहुंचा है.ऐसे में गाड़ियों की छतों पर सोमवार सुबह बर्फ जमी नजर आई. लगातार गिरते तापमान और शीतलहर से ठंड का असर बढ़ गया है. रात का तापमान लगातार गिर रहा है.लाठी क्षेत्र का चांधन इलाका घने पेड़ों और खेती के लिए उपयुक्त इलाका है. 

 

Rajasthan News

Jaisalmer News : जैसलमेर जिले के चांधन क्षेत्र में इन दिनों कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है. इस सीजन में पहली बार तापमान माइनस में पहुंचा है.ऐसे में गाड़ियों की छतों पर सोमवार सुबह बर्फ जमी नजर आई. लगातार गिरते तापमान और शीतलहर से ठंड का असर बढ़ गया है. रात का तापमान लगातार गिर रहा है.लाठी क्षेत्र का चांधन इलाका घने पेड़ों और खेती के लिए उपयुक्त इलाका है. 

यहां सर्दियों के दिनों में तापमान काफी नीचे गिर जाता है. कभी-कभी तो तापमान शून्य पर भी पहुंच जाता है.कस्बे में रविवार सुबह गाड़ियों और बाइक की सीट और छतों पर बर्फ जमी नजर आई.दरअसल रात में पड़ी ओस की बूंदें तेज सर्दी के कारण जम कर बर्फ की परत में तब्दील हो गई. 

सर्दी का असर बढ़ने के साथ लोगों की दिनचर्या में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. अल सवेरे लोगों ने सर्दी से राहत पाने के लिए अलाव का सहारा लिया, वहीं लोग ऊनी कपड़ों में भी लिपटे रहे, लेकिन सर्दी से राहत नहीं मिली. सर्दी का असर बढ़ने से किसानों के चेहरों पर चमक देखी जा सकती है. इस सर्दी से फसलों को काफी फायदा होगा और उत्पादन भी ज्यादा होगा.

Reporter- ​Shankar Dan

Trending news