Contest : कल उठेगा गहलोत के जादुई पिटारे से पर्दा, Video-Reel बना कर रोज जीत सकेंगे लाखों रुपये
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1768669

Contest : कल उठेगा गहलोत के जादुई पिटारे से पर्दा, Video-Reel बना कर रोज जीत सकेंगे लाखों रुपये

सियासत के जादूगर कहलाने वाले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जादुई पिटारा शुक्रवार को खुलने जा रहा है.

Contest : कल उठेगा गहलोत के जादुई पिटारे से पर्दा, Video-Reel बना कर रोज जीत सकेंगे लाखों रुपये

Ashok Gehlot Video Contest : सियासत के जादूगर कहलाने वाले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जादुई पिटारा शुक्रवार को खुलने जा रहा है. जादुई पिटारे से कई सारे नगद इनाम निकलकर सामने आएंगे. दरअसल पिछले एक सप्ताह से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हर रोज एक सस्पेंस भरा ट्वीट कर रहे हैं, जिसमें कभी कुछ खास आने की बात कही जा रही है, तो कभी कहा जा रहा है कि अपने फोन को चार्ज रखें, तो वहीं सरप्राइज की बात कही जा रही है. अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि जब पर्दा हटेगा तब कुछ खास मिलेगा. लोगों में इसे लेकर बेहद जिज्ञासा है कि आखिर इस बार मुख्यमंत्री गहलोत के पिटारे से क्या कुछ निकलने वाला है.

दरअसल सीएम गहलोत एक वीडियो कॉन्टेस्ट का ऐलान करने वाले हैं, जिसमें राजस्थान का कोई भी व्यक्ति प्रदेश सरकार की योजनाओं का प्रचार करते हुए या वीडियो रील बना कर उसे अपने सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके लाखों रुपए का इनाम जीत सकता हैं. इसके लिए जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट लाया जा रहा है, जिसके तहत आम लोगों को योजना का प्रचार करते हुए वीडियो बनाकर नगद इनाम जीतने का मौका मिलेगा.

 

कैसे जीत पाएंगे इनाम

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पूरा फोकस राजस्थान में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं पर है, लिहाजा जन-जन तक पहुंचे इसके लिए एक नया तरीका इजाद किया गया है. देश में संभवत ऐसा पहली बार हो रहा है जब सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए प्रतियोगिता करवा रही है और उसके बदले लोगों को नगद इनाम दिए जाएंगे. इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए लोगों को राजस्थान सरकार की योजना से जुड़ा एक वीडियो या रील बनाना होगा. जिसे सरकार के हैशटेग के साथ अपने फेसबुक, टि्वटर, इंस्टा या यूट्यूब अकाउंट पर पोस्ट करना होगा. जिसके बाद एक पैनल उसका रिव्यू कर बेस्ट वीडियो को इनाम देगी. यह इनाम एक लाख रुपए से लेकर ₹1000 तक का होगा.

वही एक रिपोर्ट के अनुसार सरकार इसके लिए 1.5 करोड़ रुपए खर्च करेगी. जिससे प्रदेश के डेढ़ करोड़ लोगों तक पहुंच बनाई जाएगी, ऐसे में एक व्यक्ति तक पहुंचने का खर्च ₹1 आएगा. 24 मार्च से शुरू हुए महंगाई राहत कैंप के जरिए भी सरकार जनता तक 10 योजनाओं को पहुंचा रही है, ऐसे में यह कांटेस्ट आम लोगों को पैसा जीतने का मौका भी देगा.

यह भी पढे़ं- 

Viral Video: शख्स ने मुक्के से 'सुजा' दिया किंग कोबरा का मुंह, रोने लगा बेचारा नागराज

क्या सच में नमक का घेरा पार नहीं कर पाता है कोबरा? हिला कर रख देगी Video की सच्चाई!

Trending news