Trending Photos
Sachin Pilot AAP post Viral : राजस्थान की सियासत में कांग्रेस नेता सचिन पायलट को लेकर लंबे वक्त से कयास बाजी का दौर जारी है. दावे किए जा रहे थे कि 11 जून को सचिन पायलट अपने सियासी भविष्य को लेकर बड़ा कदम उठाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. हालांकि पायलट को अब भी ऑफर देने वालों की कमी नहीं है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के एक अकाउंट से सचिन पायलट को आम आदमी पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया.
साथ ही कहा गया कि राजस्थान में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे. आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी के नाम से यह अकाउंट है, जिससे ट्वीट किया गया कि सचिन पायलट जी अगर आप चाहें तो हमारी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. हम मिलकर राजस्थान में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे और आपका मुख्यमंत्री बनना लगभग तय है. इस अकाउंट की जांच की गई तो सामने आया कि यह आप नेता आतिशी का पैरोडी अकाउंट है. आम आदमी पार्टी की ओर से फिलहाल सचिन पायलट को किसी तरह का कोई ऑफर नहीं दिया गया है.
“सचिन पायलेट जी अगर आप चाहे तो आप हमारी पार्टी में शामिल हो सकते है। हम मिलकर राजस्थान में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेंगे और आपका मुख्यमंत्री बनना लगभग तय है।” #Atishi #SachinPilot #AirIndia pic.twitter.com/acrZigAcCC
— Atishi AAP || Mission 2024 || A K ( Parody ) (@atishimaarlena) June 18, 2023
इस पोस्ट के रिप्लाई में बहुत सारे टि्वटर यूजर्स के जवाब भी आए हैं, जगमोहन बैरवा नाम के एक ट्विटर यूजर ने कहा कि सपना देखना बंद करो. वहीं राजस्थान कांग्रेस से ताल्लुक रखने वाले नेता महेश चौधरी ने इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा कि आतिशी जी आप के नेता लोग भ्रष्ट है औरों की तरह सचिन पायलट भ्रष्टाचारियों का काल है.
आतिशी जी आपका नेता लोग भ्रष्ट है औरों की तरह सचिन पायलट जी भ्रष्टाचारियों का काल है ।
— Mahesh Choudhary (@maheshindia) June 18, 2023
गौरतलब है कि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल कई बार सचिन पायलट को खुले मंच से साथ आने का निमंत्रण दे चुके हैं, वही राजस्थान की सियासत में कदम रखने को आतुर आम आदमी पार्टी भी सचिन पायलट के हर कदम पर पैंनी निगाहें रखे हुए हैं, वही कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात के बाद सचिन पायलट फिलहाल शांत है, हालांकि टोंक दौरे के दौरान उन्होंने अपनी मांगों को फिर दोहराया था. वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में चुनावी अभियान तेज कर दिया है.
श्रीगंगानगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने का वादा किया है तो वहीं सचिन पायलट के द्वारा उठाए गए मुद्दों को लेकर भी गहलोत सरकार को घेरा और कहा कि जब गहलोत और कांग्रेस विपक्ष में थे तब उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर वसुंधरा राजे को जमकर घेरा था लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. सचिन पायलट भी मुद्दा उठाते-उठाते थक चुके हैं लेकिन सत्ता में आने के बाद गहलोत ने कुछ नहीं किया. वहीं उन्होंने कहा कि अगर आप दोस्ती की राजनीति चाहते हैं तो भाजपा और कांग्रेस को वोट दें लेकिन अगर आप देशभक्ति की राजनीति चाहते हैं आम आदमी पार्टी को विजय बनाएं
यह भी पढ़ेंः
IAS टीना डाबी की बहन IAS रिया डाबी ने की IPS मनीष कुमार से शादी