Jaipur: CP जोशी ने CM अशोक गहलोत को बताया 'छलिया', कहा- केंद्र के पैसों से दिखा रहे जादूगरी
Advertisement

Jaipur: CP जोशी ने CM अशोक गहलोत को बताया 'छलिया', कहा- केंद्र के पैसों से दिखा रहे जादूगरी

राजस्थान में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जोधपुर में दिए बयान पर तंज कसा है. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा था कि पैसे की कमी आई तो वो जादू दिखा कर पैसा कमा लेंगे. जोशी ने पलटवार करते हुए कहा आप छलिया जादूगर हैं, केंद्र सरकार की योजनाओं के पैसे से जादूगरी दिखा रहे हैं. 

Jaipur: CP जोशी ने CM अशोक गहलोत को बताया 'छलिया', कहा- केंद्र के पैसों से दिखा रहे जादूगरी

Jaipur News: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जोधपुर में दिए बयान पर तंज कसा है. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा था कि पैसे की कमी आई तो वो जादू दिखा कर पैसा कमा लेंगे. जोशी ने पलटवार करते हुए कहा आप छलिया जादूगर हैं, केंद्र सरकार की योजनाओं के पैसे से जादूगरी दिखा रहे हैं. 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री गहलोत से कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं में कुछ पैसा जोड़ कर, उनका नाम परिवर्तित करके स्वयं को शाबाशी देना बंद कीजिए. प्रदेश की जनता आपके छल को समझ चुकी है. विकास की गंगा केंद्र सरकार बहा रही है, आप सिर्फ वाहवाही लूटने में लगे हो. आपने प्रदेश को सिर्फ अपराध, भ्रष्टाचार, दलित उत्पीड़न, बेरोजगारी, किसानों के साथ धोखा जैसे दंश दिए हैं.

यह भी पढे़ं- Rajasthan: पायलट- गहलोत पर बोलने से बचे डोटासरा, वसुंधरा और राजेंद्र सिंह राठौड़ को लेकर दिया विवादित बयान

 

प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत का पूरा ध्यान अपनी सत्ता की कुर्सी पर लगा हुआ है. प्रदेश में हो रहे अपराध, अराजकता का माहौल युवाओं और किसानों के साथ धोखा जैसे मुद्दों से आपका कोई सरोकार नहीं है. प्रदेश में सबसे अधिक बेरोजगारी है. प्रतियोगिता परीक्षा के पेपर बेचकर युवाओं के रोजगार के सपने तोड़े जा रहे हैं. जनता के पैसे को लूटा जा रहा है. सरकारी कार्यालयों में करोड़ों रुपये और सोने की सिल्लियां मिल रही हैं. यह मुख्यमंत्री की जादूगरी नहीं तो, क्या है.

प्रदेश में हो रहे अपराध
डूंगरपुर के सरकारी विद्यालय में हेड मास्टर के द्वारा छात्राओं का दुष्कर्म जैसी घृणित घटनाएं प्रदेश में हो रही हैं, तो इसको क्यों नहीं रोका आपने. भरतपुर जिले की नदबई में सरकार के विधायक और पुलिस लोगों को सरेआम लाठियों से पीटने वाले आरोपियों को बचा रहे हैं. प्रदेश में चारों तरफ अराजकता का माहौल है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सिर्फ छलिया जादूगर हैं, जो प्रदेश की जनता को छल रहे हैं, लेकिन जनता समझदार है, वह आपके धोखे को बखूबी समझती है. आप कितना ही प्रयास कर लीजिए, दिसंबर 2023 में आपकी सरकार का जाना तय है.

 

Trending news