Kirodi Lal Meena : चुनावी साल में राजस्थान में हर रोज सियासी धमाके देखने को मिल रहे हैं. अब राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आईटी डिपार्ट में डेढ़ हजार करोड़ के घोटाले का दावा किया है. साथ ही वो इसकी जानकारी ईडी को देंगे. किरोड़ी के इस में उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रिश्तेदार के भी शामिल होने की बात कही है.
राज्यसभा सांसद डॉ किरोडी लाल मीणा ने कहा कि सीएम के एक रिश्तेदार राजककॉम में मैनेजर के पद पर लगे हुए है. जो सीएमओ और सीएमआर में देखते है. आईटी के काम राजेश सैनी देखते है, सारे बिल बेटी रुचि सैनी के नाम से उठते है. बिल डॉट स्क्वायर कंपनी के माध्यम से फर्जी भुगतान किया गया है.
कथित वाईफाई घोटाले को लेकर सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने इसके बाद मैनपॉवर को लेकर दावा किया कि प्रति व्यक्ति 4 लाख रुपये का भुगतान किया गया है. आईटी विभाग के उपनिदेशक स्तर के अधिकारी भी इसमें लिप्तता होने का दवा किया.
राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा कल ईडी दफ्तर जायेंगे. IT विभाग में हुए घोटालों को लेकर परिवादी के साथ मुकदमा दर्ज करवाएंगे. डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि आईटी डिपार्टमेंट में करीब 5 हजार करोड़ के अलग अलग घोटालों को लेकर शिक़ायत दी जाएगी.
राजस्थान में ईडी की एंट्री पर राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ीलाल ने कहा कि पूरा मामला एक साल पुराना है, एसओजी के जांच अधिकारी भी जद में आयेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को परेशान नहीं होना चाहिए. खुद करप्शन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस रखते है.